सपा प्रदेश सचिव आरिफ सिद्दीकी ने 2025 के बजट को लेकर केंद्र सरकार को पूरी तरह फेल बताया

उत्तर प्रदेश/भदोही

एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क

भदोही समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव श्री आरिफ़ सिद्दीक़ी ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुवे की केन्द्र सरकार बजट में गरीब, किसान, मज़दूर और व्यापारियो को राहत देने में पूरी तरह फेल हो गयी है सरकार के पास छात्रो के लिये कोई ठोस योजना लाने में विफल हो गयी है जिससे छात्रो को महगी शिक्षा मिलेगी सरकार ने दवा और पढ़ाई मुफ़्त करने के बजाय सभी पर दाम बढ़ा दिया है जिससे शिक्षा बहुत महगीं और दवा के दाम आसमान पर बहुच जायेगे !श्री सिद्दीक़ी ने कहा की केन्द्र सरकार ने क़ालीन उद्योग के लिये कोई राहत नहीं दी है जिससे क़ालीन उद्योग में प्रयुक्त होने वाले वूल ,जूट तथा काटन के दाम बढ़ेगे जिससे भदोही के क़ालीन व्यापारियो को बहुत नुक़सान होगा ! क़ालीन निर्यातकों को मिलने वाला ड्रा बैक व निर्यात पर मिलने वाले लाइसेंस में बढ़ोतरी न करके क़ालीन उद्योग को तबाही के कगार पर पहुँचा दिया गया है श्री आरिफ सिद्दीकी ने बताया कि 2025 में वित्त मंत्री द्वारा जारी बजट पूरी तरह फेल बजट है तथा PDA विरोधी बजट है इस्मे PDA के लिये कोई योजना नहीं है

Leave a Reply

error: Content is protected !!