केनरा बैंक ने “केनरा विद्या ज्योति योजना” के अंतर्गत मेधावी छात्राओं को आर्थिक रूप से किया प्रोत्साहीत।



बिहार के हाजीपुर प्रखंड के गौसपुर इजरा स्थित केनरा बैंक के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय इजरा के 03 अनुसूचित जाति की छात्राओं को आर्थिक रूप से प्रोत्साहित किया गया। जिसमें दशम वर्ग की प्रीति कुमारी, नवम वर्ग की दीपा कुमारी एवं अष्टम वर्ग की मुस्कान कुमारी को 5000-5000 रुपए एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक्रब्या की 03 छात्राओं जिसमें सप्तम वर्ग की सरस्वती कुमारी, छठा वर्ग की प्रीति कुमारी एवं पंचम वर्ग की बबली कुमारी को 2500-2500 रुपए “केनरा विद्या ज्योति” योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दी गई।
इस अवसर पर केनरा बैंक के प्रबंधक संदेश कुमार ने सभी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि अगले साल भी मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जाएगी सभी छात्र-छात्राएं मन लगाकर पढ़े।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पंचायत के सरपंच सुरेश राय,नव नियुक्त संकुल समन्वयक रमेश प्रसाद राजनीश जी
ने छात्राओं को नियमित स्कूल आने पर बल दिया और साथ ही सभी को मन लगाकर पढ़ने पर जोर दिया।

रिपोर्ट- मोनीश ज़ीशान
न्यूज़लाइन नेटवर्क वैशाली(बिहार)

Leave a Reply

error: Content is protected !!