न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। जिले के वैढ़न, माड़ा व सरई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कचनी, मुढ़ी व दूधमनिया में घटी तीन अलग -अलग सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. ग्राम मुढ़ी में जहाँ मोटरसाईकल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे नल जल योजना के पाइप में टकराने से दो युवक की अकाल मौत हो गयी। वहीं ग्राम दूधमनिया में तेज रफ़्तार मोटरसाईकल की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गयी और मोटासाईकल चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ग्राम कचनी में देर रात्रि बारात गये युवक को अज्ञात मोटरसाईकल ने टक्कर मार दिया।जिससे उसकी मौत हो गयी।
जिला क्षेत्र में घटी सड़क दुर्घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की अपरान्ह साढ़े 3:00 बजे माड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम मुढ़ी में धनहरा के पास सड़क के किनारे रखे नल-जल योजना के पाइप में टकराने से मोटरसाईकल सवार अभिनरेश सिंह गोंड उम्र 18 वर्ष निवासी रम्पा व राजपाल सिंह पुत्र छत्रपाल उम्र 20 वर्ष निवासी धरी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। माड़ा टी आई शिव पूजन मिश्रा ने बताया कि दोनों मृतक लंघाडोल की ओर जा रहे थे जिनकी संभवतः मोटरसाइकल अनियंत्रित होकर नल जल के पाइप से टाकरा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गयी।हादसे में दोनों की मौत हो गयी।
इससे पूर्व सरई थाना क्षेत्र के ग्राम दूधमनिया में पूर्वांह 11:00 बजे तेज रफ़्तार मोटरसाइकल ने बुजुर्ग गंभीर प्रजापति उम्र 60 वर्ष निवासी दूधमनिया टक्कर मार दिया, इस हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गयी जबकि चालक रोशन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचारार्थ चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी स्थिति काफ़ी नाजुक बताई जा रही है। तीसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र ग्राम कचनी दसौती का मंगलवार व बुधवार की दरम्यानी रात की है। जहाँ ग्राम खुटार निवासी मुकेश कुमार शाह पुत्र भैया लाल उम्र 30 एक बारात कार्यक्रम में आया था जहाँ बताया गया कि मृतक बारात की किसी बोलेरो के गेट पास खड़ा था की वही से तेज गति से गुजर रहे अज्ञात होंडा लिओ गाड़ी के चालक ने जोरदार टक्कर मार कर फरार हो गया। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। जिला क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार सड़क दुर्घटना हो रही है। शायद ही कोई दिन हो जिस दिन सड़क दुर्घटना में किसी के मृत्यु की खबर ना आये। पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
सजहर में परिहार ट्रेवल्स यात्री बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल:- जानकारी के अनुसार वैढ़न से सीधी जा रही परिहार ट्रेवल्स यात्री बस बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम सजहर जंगल में दुर्घटना ग्रस्त होकर निर्माणाधीन हाइवे के नाली में घुस गयी. हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की सूचना है। उधर बताया कि घटना के बाद चालक व परिचालक फरार हो गये हैं। बस दुर्घटना में किसी यात्री की मौत व गंभीर होने की जानकारी नही मिली है। पर बस में सवार अधिकांश यात्रियों के आंशिक रूप से घायल होने की जानकारी मिल रही है।