
सरपंच 950 मत जनपद पंचायत सदस्य 2000 से अधिक व जिला पंचायत सदस्य 25000 से अधिक मतों से जीत परचम लहराया
न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
लोरमी : प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जोरो पर है और दो चरण का चुनाव संपन्न हो गया है इसी बीच दूसरे चरण के चुनाव परिणाम में मुंगेली जिले से एक ऐसा परिणाम आया है जिसके बाद से यह परिणाम पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चार पदों पर जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन होता है जिसमें पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य पद है। अब चर्चा का विषय यह है कि मुंगेली जिले के लोरमी ब्लाक के ग्राम मानिकपुर में एक ऐसा परिवार है जहां एक ही परिवार के चार सदस्य उक्त चारों पदों के लिए जनप्रतिनिधि चुने गए हैं।
उक्त परिवार का राजनीति व समाजसेवा में पिछले तीस पैंतीस वर्षों से एक विशेष दखल है। और वर्तमान में इस परिवार का नेतृत्व सतनामी समाज के नामी गिरामी व्यक्तित्व छवि के गौरकरण भास्कर जी करते हैं।
बता दें इस परिवार से 20 फरवरी को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण में हुए मतदान के परिणाम में पंच पद के लिए श्रीमती धरमीन बाई भास्कर को मतदाओं ने चुना है।

सरपंच पद के दिलीप भास्कर को 950 वोटों से जीत दिलाई है, तो वहीं श्रीमती मनीता दिलीप भास्कर को जनपद पंचायत सदस्य के लिए 2000 प्लस वोटों से जीत मिली है और आखिरी चौथे जनप्रतिनिधि पद पर श्रीमती शांति देवचरण भास्कर को 25000 प्लस वोटों से ऐतिहासिक चुनाव जीताकर मतदाताओं ने जिला पंचायत सदस्य के रूप में सेवा का अवसर दिया है।

ज्ञात हो कि उक्त परिवार से सन 1995 में श्रीमती द्रोपदी रिखीराम भास्कर सरपंच चुनी गई थी। सन 2000 में गौकरण भास्कर को सरपंच बनाया गया था।
2005 में दिलीप भास्कर को पंच,तथा 2010,2015,2020 में सरपंच चुना गया था व अब 2025 में चौथे बार सरपंच बनकर जनसेवा करेंगे।
सन 2015 में श्रीमती मनीता दिलीप भास्कर जनपद पंचायत सदस्य चुनकर आई थीं व अब दुसरी बार फिर जनपद पंचायत सदस्य चुनकर आई है।
इसी परिवार से देवचरण भास्कर 2015 में सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष बनें तो वहीं श्रीमती शांति देवचरण भास्कर पहली बार जिला पंचायत सदस्य के रूप में चुनी गई व अबकी बार भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के रूप में रिकार्ड तोड़ मतों से ऐतिहासिक जीत हासिल कर पुनः जिला पंचायत सदस्य के रूप में सामने आई हैं।

ऐसा माना जाता है कि मुंगेली जिले के मानिकपुर गांव के उक्त भास्कर परिवार क्षेत्र के जनता के दिलों में बसने वाले,सभी के सुख-दुख में साथ देने वाले व हमेशा जनसेवा के लिए तत्पर रहते हैं।

इस एतिहासिक जीत के बाद कार्यकर्ताओं, मतदाताओं व समर्थकों का हूजूम उमड़ पड़ा है और 20 तारिख की रात से लेकर समाचार लिखे जाने तक पूरे क्षेत्र से लोग आकर भास्कर परिवार के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई दे रहे हैं व ज़श्न मना रहे हैं।