जनपद भदोही के मर्यादपट्टी गाज़िमियां दरगाह में तरावीह की नमाज 3 रमजान तक संपूर्ण

एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही

भदोही /उत्तर प्रदेश
मुस्लिमों के धर्म के अनुसार पूरे साल का सब से मुबारक महीना रमजान का होता है
इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने रब को राजी करने के लिए उस रब की तरफ से कही हुई बातों पर चलने का पूरा प्रयास करते है और उस रब को राजी करने के लिए रोज़ा रखतें है ग़रीबों मिस्किनो और जरूरत मंदों को ज़कात देते है और इस रमज़ान के महीने में कुरान पाक को जिसको मुस्लिम धार्मिक ग्रन्थ का दर्जा प्राप्त है उसको नफ़ील नमाज़ तरहवीह के रूप में मुकम्मल करने का आदेश खुदा की तरफ से आदेश है
जिसे दुनिया के हर मस्जिद जो खुदा के इबादत की जगह है उस आसमानी मुस्लिम ग्रन्थ को हर मुसलमान पर सुनने के लिए जरूरी करार दियावगया है
सभी भदोही वासियों को इस बात की जानकर हाफ़िज़ तालिब साहब के द्वारा दी जा रही है कि मस्जिद गाजिमियां मर्यादपट्टी में
हर साल की तरह इस साल भी रमजानुल मुबारक माह में रमजान की तीसरे दिन कुरान मुकम्मल होगी अगर आप उस मर्याद पट्टी वाले दरगाह मजीद में नमाज़ अदा करना चाहते है तो तैयारी आप को पहले से कर लेनी है

Leave a Reply

error: Content is protected !!