न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। दिनांक 22 फरवरी 2025 दिन शनिवार को साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज आफ नर्सिंग, सजौर, सोनभद्र के प्रांगड़ में Lamp Lighting & oath taking Ceremony –2025 का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र जागृति अवस्थी (IAS) तथा मेडिकल कॉलेज सोनभद्र के प्रधानाचार्य डॉ0 सुरेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। संस्थान की डॉयरेक्टर डॉ. अनुपमा सिंह, डॉ0 वी0 सिंह व कॉलेज की प्रधानाचार्य डी0एल0एस0 अग्रहरी द्वारा लैंप लाइटिंग कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया, जिसमें 11 बैच Anm, 13 बैच Gnm, 6 बैच बीएससी का शपथ दिलाया गया। तथा स्वास्थ विभाग, समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, पत्रकार बंधु व काफ़ी संख्या में अभिभावकगण द्वारा लैंप लाइटिंग कार्यक्रम में भाग लिया गया।
लैंप लाइटिंग कार्यक्रम में Oath Taking डॉक्टर डी0एल0एस0 अग्रहरि सुहासिनी प्रिंसिपल साईं हॉस्पिटल एंड कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग, सजौर, सोनभद्र द्वारा संपन्न कराया गया, और छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि द्वारा यह संबोधित किया गया कि नर्स की भूमिका किसी की जान बचाने में बहुत महत्वपूर्ण होती है। आप सभी लोग अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी मेहनत व ईमानदारी से कर मरीजों की जान बचाने का कार्य करेंगी, के साथ साथ सभी नर्सिंग छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। सोनभद्र मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल ने सभी छात्र छात्राओं को भविष्य में ईमानदारी और मेहनत भाव से सेवा करने की प्रेरणा दी।
कालेज की प्रिंसिपल डॉoडीoएलoएसoआग्रहरी द्वारा छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाया गया। नर्सिंग के छात्र छात्राओं द्वारा ईमानदारी, मेहनत व लगन से सेवा भावना से मरीजों की सेवा करने की शपथ दिलाई। डॉoअनुपमा द्वारा कॉलेज की प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल सभी अध्यापकगण व सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की गई।