पट्टा, पानी और बिजली नहीं मिला अब करेंगे वोटो का बहिष्कार

दीपांकुर चौहान न्यूज़ लाइन नेटवर्क केकड़ी –भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के हजारों कार्यकर्ताओं ने केकड़ी जिला मुख्यालय में उपस्थित होकर जिले में रह रहे घुमंतू समाज को आजादी के बाद से ही स्थाई आवास के लिए पट्टा तथा पानी बिजली नहीं उपलब्ध होने के कारण मतदान का बहिष्कार करते हुए नोटा पर जाने की घोषणा की है .
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के नेतृत्व में जिले में घुमंतू समाज के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए लगातार चलाए जा रहे कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा अपेक्षित होने के बाद घुमंतू समाज ने हजारों की संख्या में जिला प्रशासन के समक्ष उपस्थित होकर राजनीतिक दलों का समर्थन तथा वोटो का बहिष्कार करते हुए इस बार अपना विरोध प्रकट करने की घोषणा की है भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष अनीष कुमार नादर में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि समिति के पत्र क्रमांक 2023/14 दिनांक 02.10. 2023 द्वारा वर्षों से केकड़ी जिला क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत क्षेत्र में बिना पानी, बिजली एवं पट्टों तथा बिना किसी पहचान के चारागाह की भूमि , अन्य किस्म की भूमि में तथा सरकारी भूमि में रह रहे राजस्थान के नागरिक घुमंतू वर्ग के परिवारों का पंचायत स्तर पर मय नक्शा तथा संपूर्ण विवरण के रजिस्टर संधारित करने के आदेश देने एवं इस दिशा में भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी को कार्य करने की अनुमति मांगी थी , जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को कार्य करने की अनुमति तथा सरकार के अधिकारी- कर्मचारियों के वर्तमान चुनाव में व्यस्त रहने के कारण सरकार द्वारा चुनाव आचार संहिता के समाप्त होने पर इस दिशा में कार्य करने की सहमति बनी ,लेकिन उक्त सहमति के बावजूद हमें हमारे पत्र का लिखित में जवाब नहीं आया है जिसके कारण हमें हमारे हजारों कार्यकर्ताओं के सामने निराश होना पड़ रहा है, और ऐसा लग रहा है कि पूर्व के भांति ही घुमंतू समाज के प्रति कांग्रेस पार्टी तथा प्रशासन उदासीन रवैया अपना रहा है जिसके चलते आगामी सात दिवस के अंदर हमारे पत्र का लिखित जवाब नहीं मिलने पर केकड़ी जिले में वोटो का बहिष्कार करने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
इस संबंध में केकड़ी जिले के विभिन्न तहसीलों में घुमंतु समाज के लोगों ने मीटिंग कर रोष जताते हुए प्रस्ताव पारित किया कि हम घुमंतू नागरिकों की आजादी के बाद से लगातार हो रही अपमान एवं तिरस्कार का इस बार चुनाव में सभी राजनीतिक दलों से बदला लिया जाएगा !भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि भारत की आजादी के बाद से अलग-अलग राजनीतिक दलों ने लगातार राजस्थान की सत्ता का सुख भोगा है लेकिन घुमंतू समाज आज भी दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है और मुख्य धारा के विकास से वंचित है.

Leave a Reply

error: Content is protected !!