थाना-यातायात द्वारा फरवरी माह में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 14 वाहन चालको पर की गई कार्यवाही चालको के ड्राइविंग लाइसेंस कराये गए निलंबित।

न्यूजलाइन नेटवर्क – डिप्टी ब्यूरो रिपोर्ट – संतोष द्विवेदी

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। सिंगरौली में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, एवं यातायात नियमों की जागरुकता हेतु लगातार यातायात प्रर्वतन की कार्यवाही की जा रही है, दिनांक 01 फरवरी 2025 से 25 फरवरी 2025 तक यातायात पुलिस टीम द्वारा शहर के विभिन्न चौराहो / तिराहो पर रात्रि के समय औचक चेकिग लगाया जाकर ब्रीथ एनॉलाइजर मशीन से शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालको की चेकिंग की जा रही है, नशे की हालत में वाहन चलाते पाये जाने पर वाहन को मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत जप्त कर न्यायालय भेजा जा रहा है।
14 वाहन चालको के कराये गए लाइसेंस निलंबित:- शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर माननीय सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के पालन में वाहन चालको के लाइसेंस निलबित कराये जाने हेतु लाइसेंस की मूल प्रति जप्त कर संबधित जिला परिवहन अधिकारी को निलंबन हेतु भेजा गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!