अंचलाधिकारी के द्वारा गरीब भूमिहीनों का घर उजाड़ने का मामला, पंचायती राज मंत्री के आदेश के बाद तत्काल रोक दी रोकी गई।

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले अंतर्गत कुढ़नी अंचलाधिकारी के द्वारा बिना सूचना दिए दलित- महादलित गरीब भूमिहीनों का आशियाना उजड़ने को लेकर जगन्नाथपुर पंचायत के दलित व महादलित के परिवार के लोगों ने पंचायती राज मंत्री बिहार सरकार श्री केदार प्रसाद गुप्ता से मिलकर घर टूटने से बचाने की मांग किया है।

उधर पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उक्त जमीन का मामला उनके संज्ञान में आया है अंचलाधिकारी और जिलाधिकारी से बात कर घर उजाड़ने पर रोक लगा दी गई है सुनिए पंचायती राज श्री मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को..

यह घटना जगरनाथ पुर पंचायत के पडमौल की है सुनिए पीड़ित रंजीत पासवान व सुनीता देवी ने आपबीती घटना को सुनाया।

राजद नेता मुकुंद कुमार उर्फ़ अनीश सिंह ने कहा गरीबों को सरकार के द्वारा पहले घर बसाने की प्रयास करनी चाहिए यदि सरकार भवन ही बनाना है तो गरीब को घर न उजाड़ा जाए पहले गरीबों को स्थापित करें तब सरकार को यदि जमीन चाहिए तो वहां सरकार भवन या अन्य भवन बनाएं।

रिपोर्ट:- जीकेपी राजू (बिहार)

Leave a Reply

error: Content is protected !!