न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। बुधवार को रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया अंतर्गत पहले दिवस में फर्स्ट एड ट्रेनर डॉ. डीके मिश्रा के द्वारा जेपी निगरी सुपर थर्मल पावर प्लांट के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण है। इस दौरान ट्रेनिंग हाल में उपस्थित कर्मियों को फर्स्ट एड के उद्देश्य, फर्स्ट एड के गोल्डन समय, रोड एक्सीडेंट के दौरान कैसे प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करें तथा सीपीआर, मेडिकल इमरजेंसी सहित अन्य के बारे में विस्तार पूर्वक समझाया गया। साथ ही आपात स्थितियों में कैसे प्राथमिक उपचार प्रदान करें। जिससे घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सके। इन सभी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान फर्स्ट एड किस व्यक्ति को कब और किसी परिस्थिति में फर्स्ट एड प्रदान करना हंै। उसके बार में बताया गया। सभी उपस्थित कर्मियों द्वारा उत्साह पूर्वक ट्रेनिंग में शामिल हुए। वही प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनिंग में सहयोगी के रूप में जय प्रकाश दुबे सहयोग किया।