विस्थापन के मुद्दे पर विभिन्न मंचों के साथ एनसीएल प्रबंधन ने की बैठक।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। बीते 27 फरवरी को एनसीएल सीएमडी सभागार में प्रबंधन के द्वारा विस्थापन के विभिन्न मुद्दों पर पर चर्चा करने हेतु देर शाम 6: 00 बजे एक वृहद बैठक आहूत की गयी।जिसमे एस वी एम सिंगरौली विस्थापन मंच के अलावा सिंगरौली पुनर्वास मंच सेवा समिति, विस्थापित जन समिति, उर्जाचल स्थापित श्रमिक सहकारी सेवा समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत एनसीएल सीएमडी बी साईंराम की नेतृत्व में जीएम एल & आर निरंजन रूक्मागड के द्वारा की गई। जिसमें सिंगरौली विस्थापन मंच के द्वारा विस्थापितों के हित में जिन-जिन मुद्दों पर असहमति थी और विस्थापन के हित लाभ प्रभावित हो रहे थे, उन सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई और सहमति बनाने का प्रयास किया गया। चर्चा है कि बैठक में प्रबंधन ने जमा किए गए दस्तावेजों को आधार मानते हुए एनसीएल उपबंधों को हटाने के लिए भी तैयार हुआ, वहीं शासकीय भूखंड में बसे लोगों को मकान का मुआवजा देने पर भी सहमती जताई।
इस बैठक में प्लाट के बदले 15 लाख की राशि को सबने अस्वीकार कर स्पष्ट कर दिया कि आप पुनर्विचार करें और 25 लाख से कम में काम नहीं चलेगा। भूखंड के बदले 25 लाख की मांग समेत कुछ मुद्दों पर असहमति जताते हुए एनसीएल मैनेजमेंट ने सभी वर्गों के विस्थापितों को मिलने वाले बेहतर से बेहतर आर्थिक लाभ के साथ-साथ प्रमाणिकता हेतु चाहे गए दस्तावेजों का सरलीकरण संबंधी मुद्दे को मान लिया है और आश्वासन भी दिया है की आने वाली बुकलेट जिम सभी बातों का समावेश रहेगा। बुकलेट में सुधार कर जल्दी ही जारी की जाएगी। मैनेजमेंट के इस आश्वासन का स्वागत करते हुए बैठक समाप्त की गई। इस बैठक में एनसीएल प्रबंधन की ओर से एनसीएल सीएमडी व निदेशक पर्सनल के साथ एडवाइजर भूमि एवं राजस्व के संजय खरे, महाप्रबंधक भूमि एवं राजस्व राकेश कुमार, बी. बी. सिंह, कुंदन सहगल, रजनीश कुमार सिंह, सिंगरौली विस्थापन मंच से दधिलाल सिंह, वीरेंद्र कुमार गोयल, ललित कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार गुप्ता वहीं सिंगरौली पुनर्वास मंच सेवा समिति से अभ्युदय सिंह, राजेश सिंह, भूपेंद्र गर्ग, विनोद कुरुवंशी, राजीव सिंह, संजय सिंह, विस्थापित जन समिति से राहुल सिंह, राजेश अग्रवाल, अरविन्द सिंह एवं उर्जाचल विस्थापित श्रमिक सहकारी समिति से परमानन्द भारती, संजय पाण्डेय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!