एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय द्वारा ग्राम डीवाटोला, खुटार में किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। रविवार को नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी), एनसीएल द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत ग्राम डीवाटोला, खुटार में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में डॉ. वंदना (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. वंदना (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ. नाहिद नसीम (मेडिसिन विशेषज्ञ) एवं अन्य चिकित्सकों के द्वारा उपस्थित ग्रामीणों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई एवं आवश्यक दवाइयों का वितरण भी किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान महिला स्वास्थ्य समस्याओं के निदान एवं उपचार, बच्चों की स्वास्थ्य समस्याएँ, सामान्य रोग, आँखों की जाँच एवं दृष्टि सुधार एवं सुनने से जुड़ी समस्याओं की जाँच की गयी। साथ ही कुछ गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को चिह्नित कर उन्नत चिकित्सा सुविधाओं के लिए नेहरू शताब्दी चिकित्सालय, जयंत रेफर किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। यह स्वास्थ्य शिविर सीएमएस, एनसीएल डॉ. विवेक खरे, सीएमएस (इंचार्ज), एनएससी डॉ. पंकज कुमार एवं सीएमएस, एनएससी डॉ. विनोद शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा सीएसआर के तहत स्थानीय क्षेत्र के हर वर्ग तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के उद्देशय से ऐसे अनेक शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इन स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन से ग्रामीण समुदाय को निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त होता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!