प्रधानमंत्री आवास के अवैध अतिक्रमण को लेकर मुखर हुए रहवासी, बसंत विहार रहवासी कल्याण समिति ने कलेक्टर से की फरियाद।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण को लेकर बसंत विहार रहवासी कल्याण समिति ने कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर से अतिक्रमण मुक्त कराये जाने की मांग की है। बसंत विहार रहवासी कल्याण समिति के अध्यक्ष रविंद्र चौबे, सचिव अभय सैनी, उपाध्यक्ष सर्वेश्वर पाण्डेय और कोषाध्यक्ष संजय चौबे ने कलेक्टर को आवेदन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी ब्लॉक नंबर 01 एवं 13 तक के रहवासियों द्वारा अपने घर के पीछे पेड़-सब्जी के पौधे लगाकर रह रहे हैं। जिससे अनावश्यक विवाद की स्थिति बनी रहती है और रहवासियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वही गर्मी प्रारंभ हो रही है। आए दिन शहर में पानी जलप्रदाय की समस्या बनी रहती है। रहवासियों द्वारा अपने पेड़-पौधों में पानी का उपयोग होने के कारण पीने के पानी की उपलब्धता नही हो पाती है। जिससे आए दिन समस्या बनी रहती है। पूर्व में भी आयुक्त से शिकायत की गई थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नही की गई है।
शिकायत पत्र में बताया गया है कि ब्लॉक 01 से 13 तक अवैध अतिक्रमण को मुक्त किया जाना आवश्यक है। जिससे विवाद से मुक्ति मिलेगी क्योंकि आए दिन आपस में रहवासी विवाद की स्थिति निर्मित करते हैं। अगर उनके बेरिकेट में कोई सामग्री ऊपर से गलती से नीचे गिर जाए तो विवाद होता है और मारपीट की स्थिति निर्मित हो जाती है। पूर्व में रहवासियों द्वारा बागवानी के नाम पर जमीन को घेर कर पीछे तरफ कमरा एवं रसोई का निर्माण करने लगे हैं। जिससे कॉलोनी की सुंदरता बिगड़ रही है। साथ ही आपसी विवाद की स्थिति निर्मित हो रही है। बसंत विहार समिति ने कलेक्टर को शिकायती पत्र देते हुए कॉलोनी में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने की पुरजोर मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!