हायर सेकंडरी स्कूल बांकी में निरीक्षण दल द्वारा वार्षिक परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण

न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर राहुल देव के मार्गदर्शन में आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांकी में निरीक्षण दल द्वारा वार्षिक परीक्षा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया l

जिसमें दल प्रमुख एस एस पैकरा सहायक संचालक कृषि विभाग ने बताया कि विद्यालय में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं रायपुर के निर्देशानुसार चल रही है कक्षा दसवीं के गणित विषय में दर्ज दर्ज 189 उपस्थित 188 एवं एक छात्र अनुपस्थित रहाl

साथ ही उन्होंने पर जल, विद्युत एवं बैठक व्यवस्था का निरीक्षण कियाl इस अवसर पर सहायक केंद्र अध्यक्ष मोहन उपाध्याय सहायक सीमा मरावी अशोक कश्यप ए. पी. सी., श्रीमती वर्षा बंजारा ए. के. ड़ीक्सेना, देवेंद्र सिन्हा, आशुतोष शर्मा, उमा उपाध्याय, ममता राठौर, सोनल दुबे सहित छात्र-छात्रा उपस्थित रहे

Leave a Reply

error: Content is protected !!