कोयला कर्मियों के लिए और एक खुश खबर, अ. भा. ख. म. संघ के और एक प्रयास को मिली सफलता।

संगठन की मांग पर कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा लिया गया एतिहासिक निर्णय।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। कोल इंडिया में कार्यरत लगभग 17,000 महिला कर्मियों के वेलफेअर को ध्यान में रखते हुए अ.भा.ख.म.संघ द्वारा पूर्व से महिलाओं के लिए एक अलग समिति का निर्माण कर उस समिति का मुख्य भी महिला अधिकारी को रखने की मांग की जा रही हैं। हाल ही में दिनांक 25 फरवरी 2025 को कोलकात्ता में संपन्न हुए कोल इंडिया के अपेक्स जेसीसी की बैठक में के लक्ष्मा रेड्डी जी द्वारा उठाए गए मुद्दे पर आखिकार कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा मुहर लगाई गई है। कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा दिनांक 06 मार्च 2025 को आदेश पत्र जारी कर सभी अनुषंगी कंपनी में “Women Welfare Committee”गठन करने का आदेश जारी किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!