मुख्यमंत्री ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में किया 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1553 करोड़ का अंतरण।

नारी सशक्तिकरण से देश प्रदेश बनेगा सशक्त – मोहन यादव

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कुशाभाऊ ठाकरे सभागार, भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 1 करोड़ 21 लाख लाडाली बहनो के खाते में 1553 करोड़ की राशि के साथ- साथ 26 लाख बहनों को 56 करोड़ सिलेंडर रीफिलिंग राशि आरंतरित की। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वसहायता समूह की महिलाओं को उत्कृष्ट कार्यों के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार देकर सम्मान किया।जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राधा सिंह, सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के गरिमामय उपस्थिति में आयोजित हुआ।
स्मारोह में उपस्थित बहनो को महिला दिवस की बधाई देते हुयें राज्यमंत्री राधा सिंह ने कहा कि हमारी बहनें दिल्ली से सम्मानित होकर आई हैं यह आजीविका मिशन की सफलता को दर्शाता है आज आजीविका मिशन से जुड़कर हमारी बहनों ने शहद उत्पादन श्री अन्य उत्पादन से लेकर साड़ी एवं पेंटिंग बनाने जैसे कार्यों में सम्मिलित होकर उसे आजीविका का माध्यम बनाया है एक महिला घर की व्यवस्था के साथ-साथ उसकी आर्थिक व्यवस्था को स्थिर बनाने में एक अहम भूमिका निभाती है उन्हें अपने जीवन में परिश्रम करना पड़ता है फिर भी वह पूरे दृढ़ संकल्प के साथ अपना अपने कर्तव्यों का पालन कर सफलता प्राप्त कर रही है। उन्होनें कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा महिला शासक्ति करण के जो प्रयास किए जा रहे आज उनका सार्थक परिणाम हमारे सामने दिखने लगा है। वही विधायक सिंगरौली ने कहा कि आजीविका मिशन महिलाओं को स्वयं से स्वयं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करता है इसका नाम आजीविका है लेकिन यह पूरे जीवन को सम्मानित करता है।
आजीविका मिशन एक एक कदम बढ़ाकर रोज बड़ा हो रहा है समूह से समूह को जोड़कर लखपति दीदी बनने का महिलाओं को मौका मिल रहा है। क्षमताओं के साथ एक दूसरे को बढ़ने बढ़ाने की क्षमता देता है। बेटी है तो कल है। महिलाओं के नेतृत्व में भारत एक गौरवशाली देश बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने सभी को महिला दिवस की बधाई दी।
कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा कि प्राचीन काल से ही नारी ने समाज निर्माण में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है नारी को प्राचीन काल से ही सम्मान और शिक्षा व्यवस्था मिली है लेकिन बदलते वक्त के साथ यह कम होता गया आखिरकार नए संविधान बनने के साथ-साथ महिलाओं को पुनः उनका अधिकार मिला लिंग भेद भारत में समाप्त हुआ आज जिले में लाख नई आजीविका मिशन से जुड़ी हुई है अपनी अपनी दृढ़ संकल्प से समाज की मुख्य धारा से जुड़ रही हैं श्री अन्य का उदाहरण ऐसे कार्यों की सफलता को दर्शाता है महिलाओं को लखपति दीदी बनाने में सरकार सदैव अग्रसर है।
समारोह के दौरान संजय द्विवेदी रीता शाह कमलेश साकेत सुधा सोनी फूलमती सिंह सत्य कुमारी जयसवाल ज्योति वर्मा के द्वारा अपनी सफलता के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। साथ ही उपस्थित अतिथियो के द्वारा इन्हे आजीविका मिशन में सराहनीय प्रयासो के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, डीपीएम मंगलेश्वर सिंह, लेखा अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका सिंह, जन अभियान परिषद के समन्वयक राजकुमार विश्वकर्मा, पार्षद संतोष शाह, विधायक प्रतिनिधि चितरंगी रविन्द्र चौबे, आजीविका मिशन की त्योति बर्मा सहित बड़ी सख्या में आजीविका मिशन की बहने उपस्थित रही।

Leave a Reply

error: Content is protected !!