न्यूजलाइन नेटवर्क – शक्तिनगर संवाददाता– अमित दुबे

शक्तिनगर/सोनभद्र l महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी, परिसर, शक्तिनगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं तृतीय की ओर से आयोजित सात दिवससीय विशेष शिविर ( दिन रात )के पांचवें दिन “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई।चिल्काटांड़ स्थित पंचायत भवन में आयोजित शिविर मे मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय इंटर कॉलेज शक्ति नगर सोनभद्र की पूर्व प्रधानाचार्य शालिनी सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपना बहुमूल्य योगदान दे रही हैं। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो राजनीति का हो, सामाजिक क्षेत्र हो या सांस्कृतिक क्षेत्र सभी में उनकी भागीदारी बढ़-चढ़कर देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अबला कहना कहीं से शमीचीन नहीं है वह अबला नहीं बल्कि साबला हैं इसलिए उनका हर क्षेत्र में सम्मान हो रहा है। महिलाओं को खासकर युवतियों को अपने हक और अधिकार की लड़ाई के लिए हमेशा खड़े रहना चाहिए। विशिष्ट अतिथि के रूप में निवियाटांड के ग्राम प्रधान बबलू प्रधान ने कहा कि आज महिलाएं पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं। यह भारतीय लोकतंत्र के लिए खुशखबरी है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पनपत्ति देवी ने भी स्वयंसेवकों को अपने क्षेत्र में सकारात्मक कार्य करने की सलाह दी। इसके पूर्व के सत्र में स्वयंसेवकों को योगासन के बारे में जानकारी दी गई। योग गुरु केंद्रीय विद्यालय सिंगरौली के श्याम लाल यादव और सचिन तिवारी ने छात्राओं को योग से संबंधित क्रियाएं कराई। योग गुरुओं ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है इसलिए योग हम सबके लिए अति आवश्यक है। योग के द्वारा हम विभिन्न बीमारियों को नियंत्रित कर सकते है। आज के दौर में योग के प्रति लोगों का झुकाव बढा है जिसके परिणाम स्वरूप विदेशों में भी योग करने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा सरस्वती वंदना से हुआ। शिविर में आए अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रभाकर लाल ने किया। अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर छोटेलाल प्रसाद ने दिया। शिविर में मुख्य रूप से हिमांशु, ज्योति, आर चित्र, अंतिमा श्रीवास्तव, पूनम, गरिमा, प्रियंका दुबे, अनामिका, पल्लवी गुप्ता आदि ने भी अपने विचार प्रकट किया।