न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। बहुजन समाज पार्टी दुद्धी विधानसभा की मासिक बैठक आश्रम मोड पर संपन्न हुई जिसके मुख्य अतिथि जिला प्रभारी राजकुमार वर्मा, विधानसभा प्रभारी पन्नालाल भारती रहे, एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष बी सागर, जिला उपाध्यक्ष सेकरार अहमद, एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष संदीप भारती, एवं मंच का संचालन पूर्व मंडल प्रभारी राम विचार गौतम ने किया, मुख्य अतिथि द्वारा 15 मार्च को काशीराम जयंती मनाने के उपलक्ष्य में चर्चा की गई, एवं सभी अतिथियों ने बारी-बारी से सेक्टर एवं बुथ कमेटियों को मजबूत करने का निर्देश दिया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधानसभा उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, महासचिव महेंद्र सेन सचिव मोहनलाल पनिका, कोषाध्यक्ष मोहम्मद वकील, बाबूराम प्रजापति, लक्ष्मण पनिका, रामलाल गौड़, रामजी सोनी, वासुदेव खरवार, मुखदेव बौद्ध, लाल मोहन यादव, रीचक राम, श्याम बिहारी, गोपाल भारती, वासुदेव भारती, अनिल कुमार, हरिलाल गौतम, हरे कृष्णा गौतम, संतोष भास्कर, पूजा कुमारी, राम सजीवन भारती, आदि सैकड़ो बुथ एवं सेक्टर के पदाधिकारी शामिल हुए और 15 मार्च को मिर्जापुर मंडल में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर काशीराम के जयंती मनाने का निर्णय लिया।