न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : कलेक्टर मुंगेली के निर्देशानुसार एवं आदरणीय मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुंगेली की पहल तथा जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर.चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में APC अशोक कश्यप की देखरेख में जिला स्तरीय दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता जिला मुख्यालय मुंगेली के वीर धनंजय सिंह स्टेडियम बी.आर.साव स्कूल मुंगेली में आयोजित किया गया।प्रतियोगिता में मुंगेली जिला के तीनों विकासखंड मुंगेली,लोरमी एवम् पथरिया से कक्षा 1 से 12वीं तक के प्रतिभागी सम्मिलित हुए,इस प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ जूनियर वर्ग बालक में प्रथम निलेश वर्मा,द्वितीय मीनू ,एवं तृतीय स्थान देवेंदर ने प्राप्त किया तथा बालिका वर्ग में प्रथम गीतांजली,द्वितीय दामिनी एवं तिसरा स्थान मुस्कान ने प्राप्त किया इसी प्रकार सीनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रथम रवि,द्वितीय प्रियांशु,एवं तृतीय स्थान शेखर।गोला फेक जूनियर वर्ग बालक प्रथम द्वितीय तृतीय रहा गोला फेक बालिका जूनियर प्रथम द्वितीय तृतीय रहा गोला फेक सीनियर प्रथम शुभी जायसवाल,दूसरा अदिति बघेल तथा जलेबी दौड़ जूनियर वर्ग बालक प्रथम लोकपाल,द्वितीय दिव्यांशु ,तृतीय हिशंत,बालिका वर्ग प्रथम गीतांजली,द्वितीय सौम्या,तिसरा गनेसिया रही।कुर्सी दौड़ जूनियर बालक प्रथम प्रियांशु ,द्वितीय शेखर,तृतीय राहुल तथा बालिका प्रथम आरती,दूसरा सौम्या,तृतीय दामिनी।50 मीटर दौड़ बालक प्रथम टोनी,द्वितीय कृष्णा,तृतीय चंदन तथा बालिका प्रथम रानी,द्वितीय मधु तृतीय संध्या।रंगोली प्रतियोगिता बालिका वर्ग जूनियर प्रथम द्वितीय तृतीय रहा।तथा रंगोली सीनियर वर्ग बालिका प्रथम द्वितीय तृतीय रहा।प्रतियोगिता APC कश्यप के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी को पुरस्कार वितरित किया गया कार्यक्रम में सम्मिलित सभी पालकों,शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्वादिष्ट भोजन भी उपलब्ध कराया गया।कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी जी.आर .चतुर्वेदी जी एपीसी संजय साहू जी उत्साहवर्धन के लिए पहुंचे थे जिन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।अपने उदबोधन में जिला शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि दिव्यांग बच्चो को सामान्य बच्चो की तरह समान रूप से अवसर प्रदान कराना है ताकि उनके भीतर छिपी हुई अलौकिक प्रतिभा को प्रकट कर सके,उन्हें सहानुभूति की आवश्यकता नही है,केवल और केवल उन्हें अवसर देना हैं।कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चे,उपस्थित शिक्षक,पालक को शुभकामनाए एवम समावेशी शिक्षा प्रभारी एपीसी कश्यप को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दिए।इस कार्यक्रम में बीआरसी डी.सी. डाहिर,बीआरपी संजीव सक्सेना, बीआरपी रवि लहरे ,बीआरपी श्रीमती प्रिया यादव, सीएससी भगवान सिंह मांडवी, सीएससी रामेश्वर प्रसाद साहू , चंद्रशेखर उपाध्याय , सीता साहू, मधु मेडम, नारायणी कश्यप, संजीव कुर्रे व्यायाम शिक्षक दाबो का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम प्रतिभागी बच्चे ,पालक, शिक्षक सहित लगभग 200 की गरिमामय उपस्थिति रहीकार्यक्रम का सफल संचालन चंद्रशेखर उपाध्याय ने किया तथा आभार प्रदर्शन समावेशी शिक्षा प्रभारी APC अशोक कश्यप ने किया।