न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले में जिला खनिज अधिकारी के पद पर नियुक्ति होने के बाद आकांछा पटेल ने सिंगरौली दफ्तर पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने जिले के खनिज संसाधनों के समुचित उपयोग और विकास के लिए कार्य योजना तैयार करने की बात कही। आकांछा पटेल ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि वे जिले में खनिज संपदा के संरक्षण और उसका सही तरीके से उपयोग सुनिश्चित करेंगी। इसके साथ ही उन्होंने विभागीय कर्मचारियों से मिलकर उन्हें अपने कार्यों को और अधिक कुशलतापूर्वक करने के लिए प्रेरित किया। आकांछा पटेल के पदभार ग्रहण करने के साथ ही जिले में खनिज क्षेत्र से जुड़ी नई योजनाओं और नीतियों की उम्मीद जताई जा रही है, जो विकास की दिशा में अहम कदम साबित हो सकती हैं। आगे आने वाले समय में जिले की खनिज गतिविधियों में पारदर्शिता और समृद्धि के लिए अधिकारी आकांछा पटेल ने अपनी प्राथमिकताएं निर्धारित की हैं।