
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दुद्धी विकासखंड अंतर्गत गणेश दत्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मल्लदेवा दुद्धी में विभिन्न इलेक्ट्रीशियन, फिटर,मैकेनिकल, कोप्पा आदि ट्रेड़ो में तकनीकी शिक्षा प्राप्त 39 छात्रों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश मोहन चेयरमैन नगर पंचायत दुद्धी सोनभद्र विशिष्ट अतिथि जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी नगर पंचायत स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर दुद्धी एवं गणेश दत्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक डॉक्टर लवकुश प्रजापति के कर कमलों द्वारा 39 छात्रों को टेबलेट वितरण किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन कमलेश मोहन ने कहा कि टैबलेट का सही प्रयोग कर अपना भविष्य सवारे युवा साथ हीं पर्यावरण दोहन पर स्वलिखित रचना पेड़ कटान से होगा बुरा अंजाम। ग्लोबल वार्मिंग के भयावह स्थिति से आगाह किया।
विशिष्ट अतिथि स्वच्छता मिशन नगर पंचायत दुद्धी ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने कहाँ की सतयुग में पवन पुत्र भगवान हनुमान ने कहा था कि “जुग सहस्त्र जोजन पर भानु लील्योत्राहि यात्रा मधुर फल जानू” जुग का मतलब 12000 वर्ष, सहस्त्र का मतलब 1000, योजन का मतलब 8 मिल का जिक्र सूर्य से पृथ्वी कों बताया। पुष्पक विमान से चाहे सीता हरण हो या अन्य अर्थात पौराणिक धर्म ग्रंथो अनुसार उस समय का विज्ञान समवृद्ध था। टैबलेट का सावधानी पूर्वक भविष्य संवारने हेतु उपयोग करने, किशोरावस्था तूफान की अवस्था है इसे सही दिशा में ले जाकर विकसित भारत यात्रा का सहभागी बनने, अपनी परंपराओं, धर्म, राष्ट्र पर गर्व कर घर, परिवार, समाज, देश का नाम रौशन कर उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किया।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक डॉक्टर लवकुश प्रजापति द्वारा टैबलेट के सही इस्तेमाल कर जीवन सवारने की बात कहीं साथ हीं परमाणु से भी खतरनाक वेपन रूपी टैबलेट के दुष्परिणामों से युवाओं कों आगाह किया। पर्यावरण के प्रति किए गए नगर पंचायत अध्यक्ष के कार्य की सराहना के साथ ही मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर अभिनंदन स्वागत प्रबंधक द्वारा किया गया। टेबलेट वितरण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्रबंधक विजय कुमार यादव द्वारा किया गया। इस मौके पर अरुण कुमार तिवारी एच ओ डी इलेक्ट्रीकल, आर एन त्रिपाठी एच ओ डी मैकनीकल, विक्रांत कुमार आई टी इंस्ट्राक्टर आदि कर्मचारियों सहित तकनीकी शिक्षा प्राप्त छात्र उपस्थित रहे।