ग्राम पंचायत राज छितरौली के मुखिया प्रतिनिधि राजीव राय ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन।

बिहार:मुजफ्फरपुर जिले अंतर्गत छितरौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजीव राय ने पंचायत परिसर में सभी वार्ड सदस्य तथा ग्रामीणों  के साथ होली मिलन समारोह मनाया जिसमे राजीव कुमार , अरूण शर्मा, उपेन्द्र राम रामकुमार माझी, वीदेशवर सहनी, अमरजीत कुमार,मोहब्बद अनुठे जी मोहब्बद जोहा, शिकु यादव, राजीव यादव सहित कई अन्य लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।

रिपोर्ट:- जीकेपी राजू (बिहार)

Leave a Reply

error: Content is protected !!