एनसीएल अमलोरी परियोजना में ओबी कंपनी, कलिंगा की ब्लास्टिंग व प्रदूषण से ग्रामीण हैं भयभीत।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। अमलोरी परियोजना की खदान में ओबी निकालने का कार्य करने वाली आउटसोर्स कंपनी कलिंगा कमर्शियल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की शिकायत कलेक्टर, एसपी और एनसीएल सीएमडी से की गई है। ये शिकायत भारतीय कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने लिखित रूप से की है। शिकायती पत्र में ये आरोप लगाया गया है कि कलिंगा कमर्शियल कॉर्पोरेशन द्वारा भारी ब्लास्टिंग की जाती है जिसके कारण आसपास के रहवासी क्षेत्रों में पत्थरों के टुकड़े ऊपर से गिरते हैं। इससे वहा मकानों को क्षति पहुंच रही है और उनमें निवासरत लोगों से लेकर मवेशियों पर भी कई बार ये पत्थर के टुकड़े गिर जाते हैं। इसी प्रकार से ब्लास्टिंग के दौरान धूल-डस्ट का प्रकोप भी आसपास के गांवों तक पहुंचता रहता है और वहां की आबोहवा को दूषित करता रहता है।
इन कारणों से ग्रामीण दहशत में रहते हैं। आरोप ये भी है कि स्थानीय ग्रामीणों को कंपनी के द्वारा कोई रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया है न ही समय से पीने का पानी ही उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्रकार कंपनी के द्वारा मुहेर के विस्थापितों के साथ अन्याय किया जा रहा है। एक गंभीर आरोप ये भी है कि लल्लू प्रसाद शाह पिता स्व. नेतलाल शाह को कंपनी के द्वारा कुचलवाने का प्रयास भी किया गया है और घायल होकर उनका नेहरू शताब्दी अस्पताल में इलाज चला। इस प्रकार से कंपनी के कृत्यों की जांच की जानी अत्यंत आवश्यक है। भारतीय कृषि ग्रामीण मजदूर संघ ने आवेदन पत्रों के माध्यम से कहा है कि इस अन्याय व अत्याचार की जांच कराकर कार्यवाही की जाये अन्यथा 07 दिवस के अंदर कोई सुनवाई न होने पर संगठन आंदोलन-प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी एनसीएल अमलोरी, केसीसीएल कंपनी और शासन-प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!