नगर निगम आयुक्त ने सीएम हेल्प लाईन, जन सुनवाई की समीक्षा, सीवर लाईन के निर्माण कार्य को समय पर पूर्ण करें — डीके

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ उत्तर प्रदेश। नगर परिषद निगम सिंगरौली के आयुक्त डीके शर्मा ने निगम सभागार में बैठक आयोजित कर सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो, जनसुनवाई प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो सहित नगरीय क्षेत्र में चल रहे सीवर लाईन निर्माण कार्य की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
नगर निगम आयुक्त ने सीएम हेल्प लाईन में दर्ज शिकायतो की समीक्षा करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी अपने अपने विभागों में लंबित शिकायतों का शिकायतकर्ता से समन्वय बनाकर एक सप्ताह के अंदर निराकरण करें। साथ ही निर्देश दिए कि मंगलवार को कलेक्टे्रट में आयोजित होने वाली जन सुनवाई में निगम से संबंधित प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो का तत्परता के साथ निराकरण कर अवगत कराया जाना सुनिश्चित करें। निगमायुक्त ने शहरी क्षेत्र में चल रहे सीवर लाईन निर्माण कार्य की समीक्षा करते हुये निर्देश दिए कि सीवर लाईन का निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करायें साथ ही निर्माण कार्य के समय जो सड़के क्षतिग्रस्त हुई है उनका तत्काल मरम्मत कराया जाना भी सुनिश्चित करें। निगमायुक्त के द्वारा नगरीय क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था की समीक्षा किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!