न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दुद्धी नगर पंचायत दुद्धी कस्बा में जगह-जगह कैनाल बंधी डिवीजन द्वारा सैकड़ो वर्ष पूर्व बनवाए गए 50 से 100 फीट चौड़े सैकड़ो बीघा बांध पर इन दिनों भू माफिया किस्म के लोगों की गलत नजर हैं आये दिन ऐसे लोग वर्षों से जमीन पर कब्जा करते चले आ रहे हैं राजस्व विभाग नगर पंचायत को इसकी जानकारी होने के बावजूद भी कोई विधिक कार्यवाही नहीं की जा रही। अर्थात यह कहा जा सकता है कि राजस्व विभाग एवं नगर पंचायत के मिली भगत से भीठा बांध, स्टेट की भूमि पर कब्जा कराया जा रहा तभी तो जानकरी होने पर भीं कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। भीठा बांध के आसपास लोगों द्वारा बनाए गए मकान आदि की बाहरी राजस्व विभाग व नगर पंचायत की टीम गठित कर खतौनी से मिलन की जाए तो करोड़ों, अरबों रूपये के राजस्व का छति जांच में पाया जायेगा।
ऐसा ही वाक्या पोस्टमार्टम हाउस के पीछे के भीठे पर निष्पक्ष टीम द्वारा जांच में देखा जा सकता हैं। जांच में दोषी पाए जाने पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी एवं राजस्व विभाग के क्षेत्रीय लेखपाल पर मुकदमा पंजीकृत कर कर्तव्य के प्रति लापरवाही पर वेतन से वसूली एवं कब्जा मुक्ति करने की जनहित में अवश्यकता हैं। प्रदेश सरकार एक तरफ जहां भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही वहीं दुद्धी स्टेट का दर्जा प्राप्त है पर नहर, बांध, भूमि पर खुलेआम दबँगो द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जिसे रोका जाना आवश्यक है अन्यथा जनहित याचिका के माध्यम से हाईकोर्ट का हस्तक्षेप कराकर नगर पंचायत एवं राजस्व विभाग की जवाब देही तय कराई जाएगी।