न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/मध्य प्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा विभाग, सिंगरौली के साथ पिपराझापी में सड़क निर्माण हेतु एमओयू किया। इस दौरान गत बुधवार को एनसीएल से महाप्रबंधक (सीएसआर), राजीव रंजन और आरईएस विभाग, सिंगरौली से कार्यपालक अभियंता, श्री मनोज कुमार बाथम ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमओयू के तहत एनसीएल द्वारा सीएसआर के तहत पिपराझापी पहाड़ से देवी मंदिर, पंचायत पिपराझापी, देवसर, सिंगरौली जिला तक पीसीसी सड़क निर्माण हेतु 98.52 लाख रुपये का वित्तीय सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर एनसीएल और ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा विभाग, सिंगरौली से अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि एनसीएल सीएसआर के तहत स्थानीय समुदाय के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध है। एनसीएल ने “गाँव जोड़ो” सीएसआर अभियान के तहत पिछले 10 वर्षों (2014-2024) में आस पास के परिधीय समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने एवं बेहतर आवागमन सुविधा प्रदान करने हेतु 65 गांवों में 336 किलोमीटर सड़क निर्माण कर 1 लाख से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया है।