उत्तर प्रदेश, देश का ग्रोथ इंजन जनपद सोनभद्र में त्रिदिवसीय के दूसरे दिवस में विकास महोत्सव का हुआ आयोजन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। केंद्र सरकार के सफलता के 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद सोनभद्र में त्रिदिवसीय जनपदीय विकास महोत्सव के द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रभारी मंत्री  रवीन्द्र जायसवाल  द्वारा किया गया, इस मौके पर  विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्य, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक  अशोक कुमार मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, सहकारी बैंक के अध्यक्ष  जगदीश पटेल, ब्लाक प्रमुख सदर  अजीत राव,  विधायक सदर के प्रतिनिधि  विकास मिश्रा, भाजपा जिला महामंत्री  कृष्ण मुरारी गुप्ता सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें। यह आयोजन प्रदेश सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ नीति को समर्पित है, जिसकी थीम ‘उत्तर प्रदेश’ देश का ग्रोथ इंजन’ रखा गया। इस गौरवशाली महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभर्थियों को लाभान्वित किया जा रहा, जिसे रंग-बिरंगी रंगोलियों, फूल-मालाओं, गुब्बारों और योजनाओं से संबंधित आकर्षक फ्लैश डिस्प्ले से सजाया गया था।
       इस दौरान जनपद के  प्रभारी मंत्री  रवीन्द्र जायसवाल ने 117.72 करोड़ 91 परियोजनाओं शिलान्यास व लोकार्पण किया, जिसमें  प्रभारी मंत्री जी ने 11 परियोजनाओं का लोकार्पण किया, जिसकी लागत 15.84 करोड़, 80 परियोजनाओं का शिलान्यास किये, जिसकी लागत 101.88 करोड़ रूपये है, इस दौरान उन्होंने कहा कि इस परियोजनाओं के शिलान्यास से जनपद के सड़क, भवन और पुल का निर्माण कार्य किया जायेगा, जिससे जनपद का विकास होगा, इस दौरान  मंत्री  ने विकास योजनाओं से सम्बन्धित लगायी गयी विभिन्न प्रदर्शनियों का अवलोकन किये और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं और लाभार्थियों को दी जाने वाली लाभ से सम्बन्धित विविध जानकारी भी लिये, इस दौरान मंत्री  दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल वितरण कर रवाना किये। विभिन्न सरकारी विभागों ने जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया, वहीं फूड स्टॉल पर भी लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा, आईटीआई के छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र, प्रशस्ति-पत्र का वितरण प्रभारी मंत्री  द्वारा किया गया।कार्यक्रम में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया, वहीं संस्कृति विभाग से आए कलाकारों के समूह ने करमा नृत्य और लोक गीत के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा महोत्सव के दौरान सूचना विभाग द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया गया, लघु फिल्मों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की विकास गाथा एवं महाकुंभ पर आधारित डाकूमेन्ट्री फिल्म का प्रदर्शन किया गया, इन फिल्मों ने सरकार की नीतियों और विकास कार्यों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के फीडबैक वीडियो भी प्रदर्शित किए गए, जिससे जनता को योजनाओं के वास्तविक लाभ का प्रमाण मिला। 
जनपद के प्रभारी मंत्री  रवीन्द्र जायसवाल  ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 08 वर्षों में सुशासन, सुरक्षा और विकास के नए प्रतिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, किसान हित में क्रांतिकारी कदम उठाने और प्रदेश को निवेश के आकर्षण का केंद्र बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने बताया कि जनपद सोनभद्र में विकास के नये आयाम लिखे जा रहे हैं, जनपद निरन्तर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है, देश के 112 अति पिछड़े जिलों में शामिल जनपद सोनभद्र आज विकास के मामले में तीसरे पायदान पर है, म्योरपुर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इण्डिया द्वारा कराया जा रहा है। एयरपोर्ट निर्माण के विधिक बाधाओं का समाधान करा दिया गया है, जल्द ही एयरपोर्ट का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, जिससे जनपद सहित आस-पास के राज्यों के निवासियों को भी हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। जनपद में वनाधिकार अधिनियम के अन्तर्गत 16000 से अधिक पटटाधारकों के खतौनी बनाकर निशुल्क वितरण किया जा रहा है। जनपद न्यायालय की स्थापना हेतु 18 हेक्टेअर की भूमि चिन्हित कर उपलब्ध करा दी गयी है। जनपद में ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा ष्मेरी प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जनपद सोनभद्र को प्रदेश में द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। जनपद में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का संचालन प्रारम्भ हो गया है। वर्ष 2024-25 में 100 छात्रों का पंजीकरण कराते हुए शैक्षणिक कार्य भी किया जा रहा है। जनपद को मध्य प्रदेश से जोड़ने वाले 990 मी० की लम्बाई का शिल्पी-कोडारी अन्तर्राज्यीय सेतु का निर्माण पूर्ण कर आवागमन किया जा रहा है। जनपद के 78 ग्राम पंचयतों को क्षय रोग से मुक्त किया जा चुका है। कनहर सिंचाई परियोजना को शीघ्र पूर्ण कराने हेतु शासन स्तर से रू0 50 करोड़ की धनराशि निर्गत की गयी है।    
     परियोजना पूर्ण होने से दुद्धी तहसील के 35 हजार हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा उपलब्ध होगी। म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर नवजात शिशुओं के उपचार हेतु एस०एन०सी०यू० के 12 बेड का चिकित्सालय की शुरूआत की जा रही है. जिससे दूरस्थ क्षेत्र के नवजात शिशुओं का उपचार वही पर हो सकेगा।  प्रभारी मंत्री  ने कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब थी, सड़कों में गड्ढे, बिजली संकट, व्यापारी पलायन जैसी समस्याएं आम थीं। सरकार बनने के बाद अपराध पर नियंत्रण, एंटी-रोमियो स्क्वायड, सख्त पुलिसिंग और बेहतर कानून व्यवस्था के चलते उत्तर प्रदेश अब अन्य राज्यों के लिए मॉडल बन चुका है। जनपद प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगायी, इस दौरान प्रदेश सरकार द्वारा दिव्य और भव्य व्यवस्था की गयी थी, जिसकी प्रशंसा चहुंओर हो रही है। उत्तर प्रदेश अब सिर्फ एक राज्य नहीं, बल्कि देश का ग्रोथ इंजन बन गया है। इस मौके पर जिला पंचायत राज विभाग द्वारा चलाया जा रहा अभियान मेरा प्लास्टिक, मेरी जिम्मेदारी के जागरूकता के लिए बनायी गयी सेल्फी प्वाइंट पर मा0 प्रभारी मंत्री जी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी ने सेल्फी लिये। सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति ने प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। यह महोत्सव सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियों का प्रमाण है और जनता के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक भी। उत्तर प्रदेश अब विकसित भारत निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। प्रदेश के 15 करोड़ निर्धनों को प्रतिमाह अनाज की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, 1.86 करोड़ से अधिक परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन, 2.86 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ, 9 करोड़ लाभार्थियों को 5 लाख तक के ईलाज की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है, 56.50 लाख से अधिका परिवारों को निःशुल्क आवास, 1 करोड़ से अधिक वृद्धावस्था निराश्रित महिला दिव्यांगजन को पेंशन राशि को 300 रूपये से बढ़ाकर 1 हजार रूपये प्रतिमाह कर दिया गया है, जिससे समाज के अति पिछड़े वंचित लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। 
         इस अवसर पर त्रिदिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन जिलाधिकारी  बी0एन0 सिंह ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाये गये हैं, जिसके माध्यम से जनपद व प्रदेश के विकास में किये गये कार्यों को दर्शाया गया है, इन स्टालों के माध्यम से कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जुड़ सकता है, जो अब तक सरकार की योजनाओं से लाभान्वित न हुए हों, सेवा, सुरक्षा और सुशासन नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शुरू हुए इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 27 मार्च तक दो सत्रों में किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें, इस महोत्सव में जनपद के लोग शामिल होकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और इनका प्रत्यक्ष लाभ भी ले सकते हैं। आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं, जहां योजनाओं की जानकारी, आवेदन प्रक्रिया और लाभार्थियों के अनुभव साझा किए जाएंगे, यह महोत्सव जनता को सरकारी योजनाओं से जोड़ने और उनके सशक्तिकरण का महत्वपूर्ण मंच प्रदान कर रहा है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी  हेमन्त सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी विद्या देवी, डी0सी0 मनरेगा  रवीन्द्र वीर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी  सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी  धू्रव गुप्ता, जिला कृषि रक्षा अधिकारी  हरे कृष्ण मिश्रा,भाजपा के मीडिया प्रभारी  अनूप तिवारी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!