मध्य प्रदेश में आया भूकंप, सिंगरौली में केंद्र, जान माल का नुकसान नहीं।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ उत्तर प्रदेश। सिंगरौली गुरुवार को हल्के दर्जे का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र सिंगरौली जिले में था। गनीमत रही कि इसकी तीव्रता काफी कम थी जिसकी वजह से कहीं जान-माल के नुकसान की आशंका नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 थी। गुरुवार को 3:00 बजकर 07 मिनट पर भूकंप का यह झटका महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर नीचे था।
सिंगरौली और आसपास के जिलों में काफी लोगों ने भूकंप के झटके को महसूस किया तो कुछ को धरती की कंपन का अहसास नहीं हुआ। जिन लोगों को भूकंप महसूस हुआ वे तुरंत घरों से बाहर निकल आए। लोग एक दूसरे से भूकंप की चर्चा करने लगे। प्रशासन को कहीं से किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। रिक्टर स्केल पर 3-4 तीव्रता वाले भूकंपों को हल्के दर्जे में गिना जाता है। इतनी तीव्रता के भूकंप में नुकसान की आशंका ना के बराबर होती है। हालांकि, हल्के से हल्का भूकंप भी लोगों को डरा जरूर देता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!