न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी, रायपुर द्वारा निरीक्षक, वस्तु एवं सेवा कर – जीएसटी के द्वितीय बैच के समावर्तन समारोह का आयोजन किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीन महिला अधिकारी समेत कुल 30 अधिकारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर मोहम्मद अबु सामा,आयुक्त,केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर, रायपुर उपस्थित थे।उन्होने अपने संबोधन में, सभी अभ्यर्थियों को 14 सप्ताह के प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा करने पर बधाई दी।अपने संबोधन में उन्होंने जीएसटी के देश के आर्थिक उन्नति में किये जाने वाले योगदान के बारे में बताया।उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को अपने कार्यो को पूरी निष्ठां एवं ईमानदारी के साथ करने की शपथ भी दिलवाई।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डा. अशोक कुमार पांडे, आयुक्त, अपील्स रायपुर ने अपने संबोधन में कानून के क्रियान्वन एवं ट्रेड फैसिलिटेशन के मध्य उचित संतुलन स्थापित करने पर जोर दिया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विनोद कुमार अग्रवाल, अपर महानिदेशक, गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंस डायरेक्टर जनरल रायपुर ने सभी अभ्यर्थियों को अपने अधिकारिक कार्यों एवं जीवन के मध्य उचित संतुलन बनाये रखने का आग्रह किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शैलेन्द्र कुमार, अपर निदेशक, राष्ट्रीय सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर और नारकोटिक्स अकादमी, रायपुर ने स्वागत भाषण में प्रशिक्षण कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण दिया,जिसमे जीएसटी,कस्टम्स,नारकोटिक्स और आर्म्स ट्रैनिंग का विशेष उल्लेख करते हुए एडवेंचर, क्रीड़ा और सांस्कृतिक गतिविधियों का जिक्र भी किया। समावर्तन समारोह मे प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रो में अद्भुत प्दर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को सम्मानित किया गया। करण सिंह को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु घोषित किया गया |समावर्तन समारोह में श्रीमती शिवी सांगवान, उप निदेशक; अजय भटकर, सहायक निदेशक सहित विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारीयों एवं अतिथियों ने भाग लिया |