इण्डियन बैंक, सोनभद्र जिले में 20वीं शाखा का जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा किया गया उद्घाटन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह द्वारा आज जनपद में इण्डियन बैंक लिमिटेड की 20वीं शाखा का उद्घाटन फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर विकास भवन के परिसर में स्थािपत डी0आर0डी0ए0 भवन में किया गया, इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकर्स के खाता धारक को बैंक से सम्बन्धित सुविधा का लाभ तत्काल मिल सकेगा, उन्हें अनावश्यक बैंक में आना-जाना नहीं पड़ेगा और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से सम्बन्धित पत्रावली निस्तारण ससमय किया जायेेगा, तभी बैंक की छवि जनमानस की नजर में बेहतर होगी, जो आध्यात्मिकता और आधुनिक बैंकिंग के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि इण्डियन बैंक से हमारा पुराना नाता रहा है, जब हम सर्विस में आये तब से हमारा खाता इण्डियन बैंक में रहा है, इण्डियन बैंक के कर्मचारियों द्वारा बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाती रही है, मैं जनपद में जब हमने कार्यभार ग्रहण किया तब से मेरी इच्छा थी कि एक बैंक की शाखा में जनपद मुख्यालय में हो, आज वह इच्छा पूर्ण हुई और इण्डियन बैंक की शाखा का उद्घाटन किया गया, इस शाखा के माध्यम से अधिकारियों व कर्मचारी व जनमानस के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, एल0डी0एम0, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!