
एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही
सोमवार को पूरे देश में ईद की खुशी ने पूरे देश के मुसलमानों के चेहरों पर खुशियां लौटा दीं
पूरे एक माह अल्लाह के आदेश के तहत मुस्लिम समुदाय ने रोज रखे और पूरे माह देश में खरीदारों की दुकानों पर मेला लगा रहा ऐसे पर्व देश की आर्थिक स्थिति जीडीपी को आगे बढ़ाने में काफी सहायक होते है
सब से बड़ी बात यह होती है कि बिना किसी जाति धर्म को देखे बिना मुस्लिम समुदाय गरीब असहाय यतीम मदरसों मस्जिदें में अपनी उपस्थिति दर्ज कराता है जिससे कि इस पूरे कायनात के मालिक अल्लाह के हुक्मो को पूरा किया जा सके और मोहम्मद सललाहू अलैहि वसल्लम के बताए तरीके पर है कार्य संपन्न करने का हुक्म अल्लाह की तरफ से कुरान में जारी करने का आदेश प्राप्त है
आज लोगों ने अपने बच्चों के साथ ईदगाह में नमाज़ पढ़कर एक दूसरे के गले लग कर
अपने अपने गिले शिकवे दूर कर सस्ती कायनात के रब यानी अल्लाह को राज़ी करते है
उसका एक फोटो दिखाया जा रहा है कि देखिए पूरे ब्रह्मांड के मालिक के सामने एक साथ किस तरह अपने अपने सर को झुकाए अपने मालिक के सामने किस तरह अपनी गलतियों की माफी मांगते हुए अपने सर को उसके अर्श के सामने नमस्तक होते है हमारे लिए यह एक सबक है जो हमें अनेकता में भी एकता का रूप दिखाती है
ना कोई छोटा , ना कोई बड़ा है हर एक अपने रब के सामने
सर झुकाए खड़ा है
भदोही में सभी समुदायों ने और सभी राजनैतिक पार्टियों के समाजसेवियों ने पूरे देश प्रदेश एवं भदोही के पूरे मुस्लिम समाज के लोगों को ईद के ढेरों शुभकामनाएं दीं
जिसमें मुख्य रूप से बीजेपी पार्टी के मंत्री काशी छेत्र से आशीष सिंह भगेल निवासी भदोही अब्दुल कलाम अंसारी बीजेपी अध्यक्ष काशी छेत्र, मुन्ना राय बीजेपी कार्यकर्ता मुसी भदोही से समाजसेवी आरिफ सिद्दीकी पूर्व चेयरमैन पचभयैया भदोही वर्तमान अध्यक्ष बार असोसिएशन प्रभाकर तिवारी ज्ञानपुर पूर्व अध्यक्ष बार असोसिएशन ज्ञानपुर सूर्य दत्त पाण्डेय ज्ञानपुर से रावत जी
अधिवक्ता शिवरतन श्रीवास्तव शरद श्रीवास्तव ,पंकज तिवारी अनीस श्रीवास्तव, आनंद प्रजापति , विकास पांडे ,राहुल श्रीवास्तव , सुनील मालवीय मोनू मालवीय जी ,अधिवक्ता गिरी जी समाजवादी समाजसेवियों में सेराज अंसारी सभासद नई बस्ती आलमपुर हसीब खान सभासद पश्चिमतरफ दानिश सिद्दीकी पूर्व सभासद मालिकाना भदोही अमजद खान समाजसेवी बबलू नेता नई बस्ती बहुजन समाजवादी पार्टी से मुज्जू खान जमुन्द के द्वारा भदोही के सभी लोगों को ईद की ढेरों शुभकामनाएं दीं हैं