जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की रैली को हरी झण्डी दिखाकर किये रवाना।

संचारी रोग से बचने हेतु जन-जन को किया जाये जागरूक —– जिलाधिकारी

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी  बी0एन0 सिंह द्वारा आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में संचारी रोग नियंत्रण अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, इस संचारी अभियान की रैली में जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मलेरिया विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी नगर पालिका के कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे, जिलाधिकारी ने इस दौरान कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 01 अप्रैल 2025 से 30 अप्रैल 2025 तक चलाया जाएगा, जिसके तहत विभिन्न विभाग आपसी सहयोग के माध्यम से लोगों को जागरूक करने व संक्रामक रोगों से बचने के बारे में जन मानस को जानकारी देंगें, ग्राम विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में नालियों की सफाई झाड़ियों की कटाई कचरा निस्तारण एंटी लारवा का छिड़काव, फॉगिंग, शुद्ध पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने का कार्य किया जाएगा, यही कार्य नगर विकास विभाग द्वारा नगरीय क्षेत्र में किया जाएगा, शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को संक्रामक रोग से बचने की जानकारी दी जाएगी, पशुपालन विभाग द्वारा सूअर पहाड़ों को आबादी से दूर स्थापित करने हेतु प्रेरित किया जाएगा चिकित्सा विभाग द्वारा दस्तक अभियान के तहत 10 अप्रैल 2025 से घर-घर जाकर बुखार, क्षय, कुष्ठ, फाइलेरिया इत्यादि के रोगियों की लाइन लिस्टिंग की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!