बकरिहवा बीजपुर सड़क मार्ग के मरम्मत का कार्य अधर में, समय से काम शुरू न होने से बजट लेप्स, ग्रामीणों में इसको लेकर काफी आक्रोश।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

बीजपुर/सोनभद्र। सरकारी महकमें के लापरवाही के कारण बकरिहवा-बीजपुर सड़क मार्ग के मरम्मत का कार्य समय से शुरू नहीं होने के कारण फिलहाल खटाई में पड़ गया है। सड़क निर्माण और मरम्मत के लिए लोकनिर्माण विभाग के पास शासन से आया बजट 31 मार्च को लैप्स हो गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता पीडब्ल्यूडी विनोद भारती ने बताया कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह में सड़क मरम्मत और पेंटिंग का कार्य शुरू कराना था, लेकिन फिलहाल बजट के और स्वीकृति के अभाव में रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुनः बजट और स्वीकृति के लिए शासन स्तर पर पत्राचार किया जाएगा, उसके बाद स्वीकृति मिलने पर सड़क मरम्मत का कार्य शुरू हो सकेगा। बकरिहवा–बीजपुर सड़क कब तक बनेगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस बाबत कुछ कहना जल्दबाजी होगा।
गौरतलब हो कि यह सड़क एनटीपीसी रिंहद परियोजना से राख ढुलाई में लगे सैकड़ों वाहनों के द्वारा ओवरलोड परिवहन के कारण पिछले कुछ वर्षों से पूर्णरूप से गढ्ढे में तब्दील हो चुका है। सड़क में बने गढ्ढो की संख्या का गिनती कर पाना असम्भव है। यह देख पाना कठिन है कि सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढे में सड़क। इस सड़क विगत कुछ वर्षों में इतने राहगीरों की मौत हो चुकी है कि इसे खूनी सड़क के नाम से भी जाना जाता है। 25 किलोमीटर की सड़क पर पिछले तीन साल में कई लोगों की दुर्घटना में अकाल मौत हो गयी है। तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा इस सड़क के मरम्मत को लेकर लिखित व मौखिक दोनों प्रकार से अवगत कराए जाने और आश्वासन मिलने के बाद भी संबंधितों के लापरवाही के कारण सब बेकार साबित हुआ। बहरहाल बखरीहवां से बीजपुर तक सफर कब तक सुगम हो पाएगा यह भविष्य के गर्त में चला गया है।
इस सड़क पर यदि सफर कर रहे हैं तो आप सभी से अनुरोध है कि यदि आवश्यक न हो तो उक्त सड़क पर मत निकलिए क्योंकि जान है तो जहान है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!