इस प्रतियोगिता में देश भर के विश्वविद्यालयों के छात्रों ने कई हिस्सों में भाग लिया था आखिर में इस प्रतियोगित में 30 टीमें चयन होकर मुंबई प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंची थी

एजाज़ अहमद ब्यूरो चीफ न्यूज लाईन नेटवर्क भदोही
भदोही /उत्तर प्रदेश
मुंबई के सिडको कन्वेंशन सेंटर में हुई हुई एग्रो स्पेक्ट्रम टेक्नोवेट की प्रतियोगिता में शारदा यूनिवर्सिटी के छात्रों ने दो श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जीता
शारदा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं वाइस चांसलर डॉक्टर परमानंद को कंप्यूटर विज्ञान का सबसे एस्केबल आइडिया का पुरस्कार मिला
वहीं पर शारदा विश्विद्यालय के छात्रों में माज एजाज़ और उनकी टीम ने कंप्यूटर विज्ञान और अनुप्रयोग विभाग की टीम एग्रीकल्चर अत्याधुनिक परियोजना (A I) ए.आई
आई ओ टी
Internet of things और रोबोटिक्स का उपयोग करके फसल रोग का पता लगाने के रोबोटिक्स उपकरण को तैयार किया और उसे उक्त प्रतियोगिता में डेमो दिखाते हुए सभी उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया और कई प्रांतों से आए मेहमानों ने माज एजाज़ और उनकी टीम को शुभकामनाएं देते हुए अपने विजिटिंग कार्ड देकर आमंत्रित किया
इस रोबोटिक्स उपकरण से जो फसल के रोग से नष्ट होने पर बचाने को लेकर पूरे देश में किसानों को काफी फायदा पहुंचेगा जो एक मील का पठार साबित होगा
माज एजाज़ के टीम में शामिल मनप्रीत पाबला एवं उमेश देवड़ा शामिल रहे