न्यूज़लाइन नेटवर्क, दुर्ग ब्यूरो
दुर्ग : ऐतिहासिक विजयश्री प्राप्त करने वाले दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव एवं दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर जी का स्वागत एवं सम्मान समारोह कसारीडीह बोरसी भाजपा मंडल के आधार स्तम्भ, जनसंघी, भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं विभिन्न दायित्वों को सुशोभित करने वाले हुतात्मा स्व. जगदीश गुप्ता व बाफना मंगलम के भू-स्वामी स्व. कस्तुरचंद बाफना की पुण्य स्मृति में आयोजित की गई l स्व. जगदीश गुप्ता के राजनितिक व सामाजिक योगदान कि स्मृति को स्मरण करते हुए गजेंद्र यादव ने कहा कि जगदीश भैया पार्टी व सामाजिक कार्यो के प्रति बहुत ही समर्पित रहते थे l ललित चंद्राकर ने अपने वक्तव्य में कहा कि गुप्ता जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन भाजपा को दिया उनका योगदान हमें सदैव प्रेरणा देगा l बृजेश बृजपुरिया ने दोनों विधायकों को शुभकामनायें देते हुए जनता के वृहद जनादेश के प्रति आभार व्यक्त किए l गुप्ता जी के उल्लेखनीय स्मृतियों को चित्र प्रदर्शनी के माध्यम से द्वय विधायकों एवं उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अवलोकन किया l आनंद बाफना एवं रश्मि डेकोरेशन के संचालक रमन बृजपुरिया एवं ज्योति बृजपुरिया ने अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्माननीत किये l कार्यक्रम का संचालन पोषण साहू ने किया l भाजपा जिलाध्यक्ष भिलाई बृजेश बृजपुरिया, भाजपा वरिष्ठ अजय तिवारी, मंडल अध्यक्ष डॉ सुनील साहू, छ. ग. क्षेत्रीय गहोई सभा – सचिव श्याम गुप्ता, बुंदेलखंड मित्र सभा भिलाई दुर्ग -अध्यक्ष श्रीमती शांति शर्मा, एच. के. शर्मा, श्रीमती रमा पहाड़िया, मुकेश गुप्ता रश्मि गुप्ता, एस. डी. नायक, गंगा राम चौबे, रमेश रहनगुरिया, राकेश यादव, संजय शुक्ला, मोहन बागुल, मनोज यादव, संतोष सिन्हा, विपिन चावड़ा, प्रिंस चावला, अमर यादव, लीलाधर पाल, अजय कनोजिया, राजकुमार यादव, लाक़ेश्वर साहू, पुरुषोत्तम, मिथुन, आदित्य झा,महेश जैन, प्रखर दुबे, कन्हैया साहू, मनहरण यादव, सुजीत बेनर्जी, सुदर्शन साहू, युगांश बृजपुरिया, स्मिता महाडिक, नीलू सिंह, झरना वर्मा, शारदा गोटे, श्वेता कनोजिया, प्रीति साहू, अदिति खरया, सविता साहू सुनेति साहू, तारिणी चंद्राकर, सरिता राजपूत सहित अनन्य जन उपस्थित रहे l