
बिहार:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिशा निर्देश पर मुजफ्फरपुर के जिला पदाधिकारी 14 अप्रैल के आगमन को लेकर कुढ़नी के ग्राम पंचायत राज छाजन हरिशंकर पूर्वी के वार्ड संख्या 1,2,3 महादलित टोला में adm,sdm पश्चिमी श्रेया श्री,कुढ़नी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अमरजीत कुमार,सीओ अनिल कुमार संतोषी,मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी उमेश चंद्र प्रसाद एवं प्रखण्ड के सभी कर्मी युवा जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष आलोक कुमार के द्वारा बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना ई श्रम कार्ड,लेबर कार्ड,सोखता,शौचालय,बिजली,आवास,नाला,सरक,बासगीत पर्चा,पेंशन,पशु,शेड, बकरी शेड, स्कूल,आंगनबाड़ी,जनवितरण प्रणाली दुकान,स्ट्रीट लाइट,स्वच्छ लोहिया कर्मी एवं अन्य कार्यों जिसके लाभ को लेकर भ्रमण किया जा रहा है। एवं स्टॉल लगाकर सभी कार्यों को किया जा रहा है।मौके पर sdm ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार उमेश पासवान को फटकार लगाया एवं शो कौज किया।मुखिया सुमंगल सहनी,रमेश सहनी,नंदलाल मांझी सभी लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – बिहार संवाददाता