न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली जिले के सरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराई गई थी, जो अपनी बहू को प्रसव के लिए वहां लेकर आई थी। इसी दौरान पीड़ित महिला, रामकली, अस्पताल परिसर में लगे नलकूप से पानी लेने गई, जहां उसे करंट लग गया।
बताया जा रहा है कि नलकूप में करंट दौड़ रहा था, जिससे रामकली को जोरदार झटका लगा और वह मौके पर ही बेहोश हो गई। घटना के तुरंत बाद रामकली को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पिछले 05 घंटे से उसका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों और परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। अस्पताल परिसर में लगे नलकूप में करंट होना न सिर्फ सुरक्षा में चूक को दर्शाता है, बल्कि मरीजों और परिजनों की जान के साथ खिलवाड़ भी है।
घटना की सूचना मिलते ही संबंधित अधिकारियों को भी जानकारी दी गई है, प्रशासन से मांग की जा रही है कि इस लापरवाही की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।