थर्मल टाइटन्स को काँटे की टक्कर देते हुये एडमिन चैंपियन की टीम मात्र 10 रन से हुयी पराजित।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। अनपरा हिंडालको रेनुपावर डिवीजन रेनुसागर एवं फोनिक्स क्लब रेनुसागर के संयुक्त तत्वाधान में आदित्य बिड़ला इंटर मीडिएट कालेज के ग्राउण्ड में गुरुवार की देर शाम सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशीप की कड़े मुकाबले में थर्मल टाइटन्स की टीम ने कप्तान नीरज तिवारी के नेतृत्व में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुये 10 रन से एडमिन चैंपियन को पराजित कर विजयी होने का गौरव प्राप्त किया। गौरतलब है कि हिन्डाल्को रेनुसागर के यूनिट हेड आर पी सिंह के मार्गदर्शन में यह प्रतियोगिता चल रहा है जिसमें कुल 24 टीमों ने प्रतिभाग किया है। बताते चले कि सर्किल क्रिकेट चैम्पियनशीप क्रिकेट मैच का मुकावला थर्मल टाइटन्स और एडमिन चैंपियन के बीच में था।थर्मल टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया।
इस अवसर पर हिंडालको रेनुसागर के वरिष्ठ अधिकारी संजय श्रीमाली एवं कुमार हर्षवर्धन ने खिलाड़ियों से परिचय लेते हुये टॉस कराकर का मैच का शुभारंभ किया।थर्मल टाइटन्स की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुये मेराज के शानदार 07 चौके की मदद से 35 रन, दीपक लाल ने 04 चौके की मदद से 26 रनो के वदौलत अपनी टीम का स्कोर 06 विकेट खोकर 101 रन का लक्ष्य दिया। एडमिन चैंपियन की टीम अभिषेक ने 02 विकेट एवं विपीन ने अपने टीम के लिए महत्वपूर्ण एक विकेट चटकाये। रोमांचक मैच के जबाब में खेलने उतरी एडमिन चैम्पियन टीम के कप्तान प्रणव सोनी के नेतृत्व में काँटे की टक्कर देते हुये एडमिन चैम्पियन टीम के सलामी बल्लेबाज अभिशेक के शानदार बैटिंग के आगाज से 04 चौके की मदद से 27 रन अपने टीम के लिये जोड़े एवं राजीव मिश्रा के 18 रन एवं विपिन के 16 रन के वदौलत टीम ने 10 ओवर में 04 विकेट खोकर 91 रन ही बना पाई।हालांकि 08 ओवर तक दोनों टीमों का स्कोर लेबल चल रहा था। वही अनुज ने अपने टीम के लिये महत्वपूर्ण 02 विकेट चटकाये।इस तरह थर्मल टाइटन्स की टीम मात्र 10 रन से विजयी रहीं। मैच में अंपायर दीपांश एवं रूपम रहे। आँखों देखा हाल रोहित सक्सेना एवं सदानन्द पांडेय ने सुनाया।
इस अवसर हिंडाल्को रेनुसागर के वरिष्ठ अधिकारी नवींद्र पाठक, मृदुल भारद्वाज, मनोरंजन सिंह, कविता श्रीमाली, फोनिक्स क्लब रेनुसागर के सचिव सुधाकर अन्नामलाई, स्कोरर इमरान खान, निशांत एवं मान्यता प्राप्त यूनियन के पदाधिकारी सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!