लोडिंग वाहन में ठूंसी गईं आधा सैकड़ा सवारियां, चितरंगी पुलिस की तत्परता से टली बड़ी दुर्घटना।

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली, हाल में हुई सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए चितरंगी थाना प्रभारी सुधेश तिवारी के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एक लोडिंग वाहन पिकअप (क्रमांक MP66B3169) को चेक किया गया, जिसमें करीबन आधा सैकड़ा सवारियां भरी हुई थीं।
गौर करने वाली बात यह रही कि इनमें अधिकांश महिलाएं एवं छोटे-छोटे बच्चे शामिल थे, कुछ लोग तो खतरनाक तरीके से लटकते हुए भी सफर कर रहे थे। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया गया। मोटर व्हीकल अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत वाहन चालक पर जुर्माना लगाया गया एवं वाहन के विषय में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) को भी सूचित किया गया।
चितरंगी पुलिस की इस सक्रियता से एक संभावित बड़ी दुर्घटना होने से पहले ही टल गई। साथ ही ऐसे वाहन चालकों को सख्त चेतावनी भी दी गई है कि वे यात्रियों की जान को जोखिम में डालने वाले इस प्रकार के कृत्य से बाज आएं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!