बसौड़ा में जल संरक्षण को लेकर आयोजित हुआ कार्यक्रम।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। जल है तो कल है कि अवधारणा को लेकर प्रदेश के सीएम द्वारा जन-जन को जागरूक करने और जल स्रोतों के संरक्षण को लेकर 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी कड़ी में आज दिन शुक्रवार को ग्राम पंचायत बसौड़ा में बड़ी नाले पर 325 बोरीयों का बोरी बंधान कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं म.प्र. जन अभियान परिषद् और ग्रामीण जन के सहयोग से किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने उपस्थित जनों को जल संरक्षण की महत्वत्ता के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि जल के बिना जीवन संभव नही है, जल अमूल्य है, इसे बचाने के लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करना होगा। जल को बचाने के लिए केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नही, बल्कि हम सभी कि जिम्मेदारी है कि आने वाले पीढ़ियों के लिए पानी का संचयन करें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!