न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि उ0्रप्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित ‘‘मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना‘‘ अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में माटीकला षिल्पकार जो माटी से निर्मित मूर्तियां, खिलौने, बर्तन, नरीयॉ, थपुआ, भवन निर्माण सामग्री घरेलू उपयोग के उत्पाद, प्रेसर कुकर, घड़ा, सुराही, जग, कुल्हड़, गिलास, अचारदानी, कटोरी, कप, प्लेट, डोंगे इत्यादि गृहोपयोगी एवं सजावटी वस्तुए (गुलदस्ता, गार्डन पॉर्ट्स, बोनसाई पॉट्स, लैम्प्स इत्यादि) बनाते हैं ‘‘विद्युत चलित चाक, पेन्टिग मषीन, पगमिल, इलेक्ट्रानिक भट्टी इत्यादि मषीने‘‘ खरीदने हेतु उद्यमियों को धनराषि रूपया 10.00 लाख तक का ऋण बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा। योजनान्तर्गत वित्तीय वर्श 2025-26 हेतु जनपद का लक्ष्य प्राप्त हो चुका है, जिसमें उद्यमियों को टर्म लोन पर 25 प्रतिषत मार्जिनमनी अनुदान दिये जाने का प्राविधान है। योजनान्तर्गत लाभार्थियों की आयु 18 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए, उद्यमी परम्परागत कारीगर हो, ऋण आवेदन हेतु आवेदक का फोटोग्राफ, आधार काडर्, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, प्रोजक्ट रिपोर्ट, तकनीकी योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र एवं राषन कार्ड आवश्यक है। इच्छुक लाभार्थी माटीकला बोर्ड की वेबसाइट http://www.joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकता है, अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के सी0यू0जी0दूरभाश नं0-9580503175, 8127311624 पर एवं नियर मिषन हास्पिटल पिपरी रोड स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में किसी भी कार्यालय में कार्य दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है।