
न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। नगर पंचायत दुद्धी द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर स्वच्छ सारथी क्लब पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय वार्ड 05 दुद्धी में कराया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा 22 अप्रैल “विश्व पृथ्वी दिवस” के अवसर पर पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त बनाए जाने, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने और प्रदूषण मुक्त को लेकर शानदार पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पेंटिंग प्रतियोगिता में खुशबू कुमारी, मीठी कुमारी, पलक शर्मा, मंशा परवीन प्रियंका कुमारी, रिचर्ड रॉबिंसन द्वारा शानदार पेंटिंग प्रतियोगिता में पेड़ – पौधे, जीव – जंतुओं के संरक्षण, पर्यावरण प्रदूषण से होने वाले नुकसान के बारे में पेंटिंग एवं भाषण के माध्यम से अपनी बातों को रखा। पेंटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले छात्र-छात्राओं को नगर पंचायत दुद्धी चेयरमैन कमलेश मोहन, खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रसाद मौर्य, नगर पंचायत दुद्धी स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, सभासद धीरज कुमार जायसवाल, प्रज्ञा कुमारी, अध्यापक शैलेश मोहन, ओमप्रकाश, तत्सत तिवारी, सुनील पांडेय, निरंजन कुमार आदि द्वारा पुरस्कार स्वरूप टिफिन छात्र-छात्राओं को भेंटकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगी परीक्षा में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन एवं स्वच्छता मिशन ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी आदि ने पेड़ पौधे का संरक्षण करने का संकल्प छात्र-छात्राओं को दिलाया।