हैंडपंपों की तत्काल मरम्मत और अतिक्रमण से मुक्ति के निर्देश, संबल योजना के पात्र हितग्राहियों को शीघ्र लाभान्वित करें — कलेक्टर,

न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि संबल योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण कर उन्हें लाभान्वित किया जाए। साथ ही, शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पड़े हैंडपंपों की मरम्मत हेतु विशेष अभियान चलाया जाए।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जिन शासकीय हैंडपंपों पर अतिक्रमण कर निजी मोटर का उपयोग किया जा रहा है, उन्हें तत्काल मुक्त कराया जाए और संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने 22 अप्रैल को हैंडपंप सुधार हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार राइज़र पाइप की लंबाई बढ़ाई जाए एवं नए हैंडपंपों की स्थापना कराई जाए। जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारी अपने क्षेत्रों में सर्वे कर अतिक्रमण की जानकारी एकत्र करें और कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन और समाधान विंदु में लंबित आवेदनों की स्थिति की समीक्षा कर संतोषजनक समाधान के निर्देश दिए ताकि जिले की रैंकिंग प्रभावित न हो।
जल संरक्षण पर विशेष जोर:- जल गंगा संवर्धन अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को इसमें सक्रिय भागीदारी के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिले के सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी विद्यालयों में रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य रूप से स्थापित कराएं।
ई-केवाईसी, जनमन योजना और विद्युत आपूर्ति पर भी हुए निर्देश:- बैठक में समग्र ई-केवाईसी की समीक्षा करते हुए शत-प्रतिशत परिवारों का ई-केवाईसी कार्य समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए। जनमन योजना के अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों को समय सीमा और गुणवत्ता के साथ पूरा करने पर बल दिया गया। वहीं गर्मी को ध्यान में रखते हुए अधीक्षण यंत्री विद्युत को आबाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपस्थित रहे अधिकारी:- बैठक में जिला पंचायत के सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, एसडीएम राजेश शुक्ला, नगर निगम आयुक्त डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा, नंदन तिवारी, देवेन्द्र द्विवेदी, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, सीएमएचओ एन.के जैन, अधीक्षण यंत्री विद्युत आर.पी मिश्रा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग नीलकंठ मरकाम, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!