रामनिवास कश्यप, न्यूजलाइन नेटवर्क, पीलीभीत :
विश्व के सबसे बड़े सामाजिक शैक्षिक संगठन के रूप में जाना जाने वाला एकल अभियान जहां बच्चों की शिक्षा के बारे में प्रयासरत है वहीं दूसरी तरफ उन्हें संस्कार वान बना रहा है आज 25 दिसंबर को जहां कई प्रकार के कार्यक्रम मनाए जा रहे हैं वहीं एकल अभियान के नन्हे मुन्ने बच्चे आचार्य एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा पूरे देश में तुलसी पूजन का कार्यक्रम किया गया भाग रुहेलखंड में बरेली हो या पूरनपुर शाहजहांपुर हो या बदायूं सभी जगह के कार्यकर्ताओं ने बड़े ही उत्साह के साथ तुलसी पूजन में भागीदारी निभाई कई ऐसे उदाहरण देखने को मिले जब बच्चों से पूछा गया तो बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ कहा कि आज हमारा तुलसी पूजन का त्यौहार है और हम इसे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाएंगे तथा उन्होंने तुलसी पूजन का कार्यक्रम बड़े बुजुर्गों के साथ मनाया कई गांव में यह कार्यक्रम चर्चा का विषय बना रहा आपको बताते चलें एकल अभियान पुरानी विरासत सांस्कृतिक धरोहर को निरंतर निखारता जा रहा है इसके बारे में बच्चों को जानकारी नहीं थी आज सुदूर बस्तियों में निवास करने वाले बच्चे संस्कारवान हो रहे हैं क्योंकि एकल अभियान के द्वारा वर्तमान समय में पूरे देश में लगभग 1 लाख से अधिक विद्यालय संचालितहो रहे हैं