फार्मर रजिस्ट्री हेतु जनपद की ग्राम पंचायतों में 30 अप्रैल को चलेगा विशेष अभियान —– जिलाधिकारी

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने अवगत कराया है कि 30 अप्रैल 2025 को जनपद में फार्मर रजिस्ट्री का विशेष अभियान की तिथि नियत की गयी है। उन्होंने जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान/राशन डीलर के माध्यम से कृषकों को सी0एस0सी0 भेज कर पंजीकरण कराये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किये हैं, उक्त कार्य की निगरानी जिला पंचायत राज अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा की जायेगी, इस दौरान जनपद की समस्त सी0एस0सी0 खुली रहें तथा कृषक बन्धुओं के पंजीकरण में पूर्ण योगदान के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सकारात्मक सहयोग प्रदान करेंगें, जिन ग्राम पंचायतों में कैंप की तिथि निर्धारित है, उन ग्रामों के सभी कृषक बन्धु कैंप में जाकर अवश्यक लाभ अवश्य उठायें, किसी प्रकार की समस्या होने पर समाधान के लिए उप कृषि निदेशक/जिला कृषि अधिकारी व सम्बन्धित तहसीलदार से सम्पर्क कर सकते हैं।
फार्मर रजिस्ट्री बनवाने हेतु कृषक बन्धु आधार, खतौनी व आधार से लिंक मोबाइल लेकर जायें, फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद कृषक बन्धुओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं हो सकंेगी, जिसमें किसान सम्मान निधि के किश्तों को सुगमता पूर्वक प्राप्त करना, कृषकों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा, फार्मर रजिस्ट्री हेतु जनपद में 2 लाख 18 हजार 128 लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष अब तक जनपद में 1 लाख 14 हजार फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जा चुकी है, जो  निर्धारित लक्ष्य का 52.1 प्रतिशत है।
जिलाधिकारी ने जनपद के कृषक बन्धुओं से अपील की है कि अपने निर्धारित सी0एस0सी0 केेन्द्रों में जाकर अनिवार्य रूप से फार्मर रजिस्ट्री बनवा लें।

Leave a Reply

error: Content is protected !!