न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। दिनांक 07 मई 2025 को डी.ए.वी. सी.से. पब्लिक स्कूल रॉबर्ट्सगंज के परिसर में शासन के निर्देशानुसार आपदा प्रबंधन हेतु मॉक ड्रिल कराया गया। इसी क्रम में बच्चों को आपदाओं से बचने–बचाने के लिए और अपने आप को सुरक्षित रखने के तरीके बताए गए। यदि बच्चे भवन में बैठे हैं और उसी समय भूकंप या कोई अन्य आपदाएँ आती है तो बच्चे बिना घबराए किस तरह से अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। यदि आनन–फानन में भवन को खाली कराना पड़ जाए तो कम से कम समय में भवन को बिना किसी दुर्घटना के खाली करने की विधि की जानकारी दी गई। साथ ही साथ लगभग 1500 बच्चों ने सायरन की आवाज़ पर पाँच मिनट में भवन को खाली किया और किसी भी आपदा से अपने को बचाने का अभ्यास किया गया। इस मॉक ड्रिल में NCC, स्काउट के बच्चों व शिक्षकों के साथ–साथ विद्यालय के समस्त स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।