न्यूजलाइन नेटवर्क – चितरंगी संवाददाता – आदर्श तिवारी

चितरंगी/सिंगरौली। सिंगरौली श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर, सत्संग नगर दुधमनिया में एक भव्य धार्मिक आयोजन में 14 ब्राह्मण बटुकों का उपनयन संस्कार (जनेऊ) एवं एक कन्या का विवाह वैदिक रीति-रिवाजों के साथ संपन्न कराया गया। यह आयोजन मंदिर समिति के संस्थापक गुंजारी लाल तिवारी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। गुंजारी लाल तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 108 सामूहिक उपनयन एवं 11 कन्या विवाह का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके लिए विभिन्न समाचार माध्यमों के जरिए जनसामान्य को जानकारी दी गई थी, लेकिन अपेक्षित संख्या में रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाए। उन्होंने बताया कि देरी से सूचना प्रसारित होने के कारण लोग समय पर पंजीकरण नहीं करा सके, जिससे निर्धारित लक्ष्य पूर्ण नहीं हो सका।
इस धार्मिक अनुष्ठान में कई विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उपनयन एवं विवाह संस्कार संपन्न कराए गए। समस्त व्यवस्थाएं मंदिर समिति द्वारा की गई थीं। श्री तिवारी ने यह भी बताया कि आगामी वर्ष से दो माह पूर्व ही सूचना प्रचार-प्रसार कर लोगों को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक संख्या में बटुकों के उपनयन एवं कन्याओं के विवाह मंदिर परिसर में संपन्न कराए जा सकें।