ओबी कंपनी कलिंगा के अधिकारी ने ही दो लाख दो नौकरी लो का ऑडियो हुआ वायरल, एनसीएल खडिय़ा में कलिंगा के जिम्मेदार ही भर्ती में कर रहे लेनदेन।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थित नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड के शक्तिनगर – सोनभद्र स्थित खड़िया परियोजना (खड़िया खदान) ओबी कार्य में कार्यरत कलिंगा कंपनी ने अपने यहां मजदूरों की नियुक्ति में दो से ढाई लाख रूपए के लेन देन का वायरल ऑडियों को लेकर स्थानीय लोग व विस्थापितों में रोष, सीएम व सीबीआई में शिकायत कर उच्च स्तरीय जांच कराने की तैयारी में है।
एनसीएल खड़िया परियोजना में ओबी निकालने का कार्य करने वाली आउटसोर्स कंपनियों में कर्मचारियों की भर्ती के दौरान लेनदेन के चलने वाला खेल कोई नया नहीं है। खडिय़ा परियोजना में कुछ माह पूर्व ही कार्य शुरू की ओबी कंपनी कलिंगा कामर्शियल कारपोरेशन लिमिटेड में भी कर्मियों की भर्ती को लेकर इसी प्रकार के खेल चलने के आरोप सामने आये हैं। ताजा मामला ये है कि यहां भर्ती में लेनदेन के खेल को लेकर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कलिंगा के ही अधिकारी की संलिप्तता की बात सामने आ रही है और ओबी कंपनी के उक्त अधिकारी नाम की पुष्टि सूत्र कर रहे हैं। जिससे इस ओबी कंपनी में कर्मियों की पूरी भर्ती प्रक्रिया ही सवालों के घेरे में आ रही है। साथ ही इससे कलिंगा के जिम्मेदार एनसीएल की छवि को भी प्रभावित करने का कार्य कर रहे हैं, ये कहना गलत न होगा।
वायरल ऑडियो में ये बाते आई सामने:- वायरल ऑडियो को लेकर बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति जो कि करीब 08 वर्ष तक पहले खडिय़ा और अन्य कंपनी में जॉब कर चुका था उसे फिर से कलिंगा में भर्ती किए जाने के नाम पर दो लाख की मांग की जा रही है। इसमें स्पष्ट तौर ये भी कहा गया कि फार्म-बी भराये जाने के बाद उसे 50 फीसदी रकम देना होगी। शेष 50 फीसदी रकम जॉब लेटर मिलने के दो दिनों के बाद जॉब कन्फर्मेंशन के बाद देनी होगी। ऑडियो में ये भी कहा जा रहा था कि व्हीटीसी से लेकर मेडिकल तक तमाम चीजे क्लियर करा दी जाएगी। साथ ही ये भी कहा जा रहा था कि वर्तमान में 20 – 30 गाडिय़ां हैं और जल्दी ही इतनी और भी आ रही है, जिसके लिए 22 या 23 तरीख से भर्ती होना है।
बन विस्थापित व प्रभावितजन सीएम व सीबीआई से शिकायत करने की तैयारी में:- दूसरी ओर जब भर्ती प्रक्रिया को लेकर ये ऑडियो वायरल हुआ, तो विस्थापन व अन्य प्रकार के हताहत, तो इस कंपनी में नियमों के तहत नौकरी पाने का इंतजार कर रहे हैं, उनमें आक्रोश फूट पड़ा है। क्योंकि उन्हें अब तक सिर्फ आश्वासन देकर कलिंगा के जिम्मेदार इंतजार करा रहे थे और पीठ पीछे लेनदेन कर इस प्रकार से भर्ती कर रहे हैं, तो इससे खफा होकर लोग अब इसकी शिकायत सीएम योगी और सीबीआई से भी करने की तैयारी में है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!