दुद्धी तहसील समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी ने सुनी जनसमस्याएं, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी।

न्यूजलाइन नेटवर्क – तहसील संवाददाता- उपेंदर तिवारी

दुद्धी/ उत्तर प्रदेश। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने जनसुनवाई किया। जनसुनवाई में सभी मामलों की शिकायत सुनते हुए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि निस्तारण में लापरवाही कत्तई बर्दाश्त नही की जाएगी। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रार्थना पत्रों का निस्तारण मौके पर जाकर, संबंधित पक्षों को सुनने के बाद ही करें। पक्षपात की शिकायत एवं पुष्टि होने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लंबित प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश दिये। इस दौरान प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, सीओ प्रदीप सिंह चन्देल, सीओ पिपरी अमित सिंह, बीडीओ दुद्धी राम विशाल चौरसिया सहित अन्य अधिकारी/कर्माचारीगण मौजूद रहे। शिकायकर्ता सुमित सोनी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि दुद्धी ब्लॉक में व्याप्त भ्रस्टाचार हो रहा है। इसकी शिकायत पिछले बार भी किया लेकिन फर्जी रिपोर्ट लगाया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!