एनटीपीसी विंध्याचल ने जल संरक्षण की दिशा में उठाया बड़ा कदम, सुर्या नाला पर बनाया चेक डैम।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। एनटीपीसी विंध्याचल ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक और अहम पहल करते हुए सुर्या नाला पर चेक डैम का निर्माण किया है। यह नाला रिहंद जलाशय (गोविंद बल्लभ पंत सागर) से जुड़ा हुआ है। इस परियोजना का उद्देश्य जल संरक्षण को बढ़ावा देना और आसपास के जल स्रोतों की गुणवत्ता में सुधार लाना है। यह चेक डैम जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बनाया गया है, जो जल स्रोतों के संरक्षण, पुनर्जीवन और जनसहभागिता को बढ़ावा देने वाला एक महत्त्वाकांक्षी कार्यक्रम है।
इस चेक डैम का उद्घाटन संजीव मेहरा, क्षेत्रीय अधिकारी, म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सिंगरौली) द्वारा किया गया। इस अवसर पर ए.जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (रखरखाव एवं प्रशासन) तथा ईएमजी और ऐश डाइक प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे। एनटीपीसी विंध्याचल की यह पहल न केवल जल गुणवत्ता सुधारने में सहायक होगी, बल्कि यह जल संरक्षण में औद्योगिक संस्थानों की सक्रिय भूमिका का भी प्रमाण है। यह परियोजना आने वाले समय में क्षेत्रीय पारिस्थितिकी और जल आपूर्ति को स्थायित्व प्रदान करेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!